Loan App: आज के समय पैसों की जरूरत तो हर किसी को होती ही है, और कई बार ऐसा होता है की हम को अचानक से पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए हमको तुरंत पैसे लेने होते है, जिसके लिए हम किसी न किसी या तो पैसे उधार लेते है या फिर लोन का सहारा लेते है, जिसके लिए आज कल इंस्टेंट लोन के बहुत से एप्स मौजूद है, जहां से लोग इंस्टेंट लोन ले लेते है और फिर उसके बाद उनको एक या दो नही बल्कि तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आपको जानकारी हैरानी होगी की आज के समय में Loan App हमारे साथ बहुत बड़ा फ्रॉड कर रहे है, और फिर जितने भी लोगो को पैसों की जरूरत होती है, वह सिर्फ इन्ही एप्स की तरफ जाते है, क्योंकि इससे तुरंत लोन मिल जाता है, जिस कारण से इन Loan Apps की बहुत डिमांड है और लोग इसको पसंद कर रहे है लेकिन इसकी सफाई और Loan App Fraud के बारे में किसी को भी नही पता है और फिर जब लोन मिल जाता है, उसके बाद उनको इस fraud के बारे में पता चलता है, जिसके बाद से समस्याएं होना शुरू होती है, जिस कारण से काफी सारे लोग आत्महत्या तक कर लेते है।
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा, की Loan App Fraud क्या है ? और इससे कैसे बचे तो आपको अब कभी भी इस फ्रॉड से परेशान होने की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि आज के लेख में हम आपको Loan App से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे, जिसके बाद आप भी इस फ्रॉड से बच सकते है।
Loan App Fraud क्या है ?
आपको जानकर हैरानी होगी जब भी हमको पैसों की जरूरत पड़ती है, तब हम इन Loan App की मदद लेते है जहां हमको तुरंत लोन मिल जाता है। लेकिन उसके बाद ये Loan App वाले हमको भारी व्याज से परेशान करते है और अन्य शुल्क भी लेते है, इसके अलावा अगर आप लोन का भुगतान सही समय पर नहीं करते है तब यह आपको गालियां भी देते है, जिसके बाद हर एक लोन लेने वाला परेशान हो जाता है, तब उसको इस फ्रॉड के बारे में पता चलता है, खासकर इन instant loan app हमको लोन तो देते है, लेकिन मन चाहा ब्याज दर मांगते है और अन्य शुल्क लेते है, जिससे हम एक परेशान हो जाता है।
Loan App ने दिखाई अपनी औकात
आपको बता दे की लोन लेना कितना आसान होता है, उतनी ही मुशीबतों का सामना भी करना पड़ता है, आपको जानकर हैरानी होगी की जब हम लोन का भुगतान नहीं करते है या नही कर पाते है, तब हमको कई तरह की धमकियां भी मिलती है, जिसमे कई बार हमको यह कहकर धमकाया जाता है की Loan App आपकी निजी तस्वीरें भी इंटरनेट पर फैला देंगे, और ये fraud बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। जिसका शिकार बहुत से लोग होने लगे है, इससे बचकर आपको रहना चाहिए।
Loan App से बचने के उपाय क्या है ?
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की लोन ऐप से बचने के उपाय क्या है और आप कैसे बच सकते है तो आपको इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये बातें निम्नलिखित है:
- आपको भारी ब्याज की और अन्य शुल्क की जानकारी हासिल करनी है, उसके बाद ही लोन लेना है।
- आपको ध्यान रखना है की आप ऐसे ही एप्स से लोन ले जो की RBI से वेरिफाइड हो।
- आप जब भी लोन ले तब इन लोन एप्स की शर्तें ध्यान से पढ़े।
- आपको जिस app से लोन लेना है, उसकी संपूर्ण जानकारी और रिव्यू इंटरनेट की सहायता से पता कर लेना है।
- आपको कभी भी फालतू के Apps में KYC नही करनी है।
Loan App की शिकायत कैसे करें ?
आप भी अगर कभी ऐसे App से लोन लेते है, तब हो सकता है की आपके साथ फ्रॉड हो जाए और आप इससे परेशान हो तब आपको ध्यान रखना है की आप इस फ्रॉड से बिलकुल डरे नहीं बल्कि इसकी शिकायत आपको RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर sachet.rbi.org.in जाकर करनी है, जिसके बाद आपके साथ हुए फ्रॉड की पूरी जांच होगी और आपको न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
Loan Fraud 2024 : आपके नाम पर फर्जी लोन कितने है ? तुरंत Fraud होने से बचे
MSME Business Loan: MSME बिजनेस लोन आवेदन करने के लिए इन बातों का रखे विशेष ध्यान
Personal Loan: अब आसान हुआ पर्सनल लोन लेना, जाने फायदे और नुकसान