Loan Fraud 2024: आज के समय में इंटरनेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और भारत में टेक्नोलॉजी भी बहुत ज्यादा डेवलप हो चुकी है। साथ ही साथ अगर हम क्राइम की बात करें, तो उसमें भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में देखते-देखते काफी सारे क्रीम और फ्रॉड सामने आते जा रहे हैं। जिसमें एक मुख्य फ्रॉड सामने आया है जो फ्रॉड Loan Fraud 2024 है, जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर लोन ले लेता है और फिर उन लोन के पैसों से अपने शौक पूरे करता है, लेकिन उसका जुर्माना और उसके नुकसान अन्य को भुगतना पड़ता हैं, जिसको कुछ भी पता ही नहीं होता इसीलिए Loan Fraud 2024 से बचने के लिए आपको भी कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपको भी इस तरीके के क्रीम से बचाना है और आप भी चाहते हैं कि आप लोन फ्रेड 2024 में न फंसे और कोई अन्य व्यक्ति आपके नाम पर लोन न कर पाए तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि आज के लेख में हम आपको Loan Fraud 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे, जिसके बाद आप भी इस तरह के Fraud से बच पाओगे और आपको लेख को अंत तक पढ़ने के बाद इस तरीके के फ्रॉड से कभी परेशान नही होना पड़ेगा।
Loan Fraud 2024 क्या है ?
आपको जानकारी हैरानी होगी की अभी तक क्राइम में काफी सारे क्राइम पहले से ही थे, लेकिन अब इसमें एक और बड़ा क्राइम सामने आया है, जिसमे स्कैमर्स किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर लोन ले रहे है और उन पैसों से अपनी जरूरतों और शौक पूरे कर रहे है, जो की एक बहुत बड़ा स्कैम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह स्कैम धीरे धीरे फैलता जा रहा है, और इसमें काफी परेशानियों का सामना भी निर्दोषों को करना पड़ रहा है।
Loan Fraud 2024 कैसे हो रहा है ?
आपको जानकर हैरानी होगी की आज के समय में क्राइम से आम नागरिकों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, और इसका मुख्य कारण उनका कुछ जरूरी बातों पर ध्यान न देना है, इसी प्रकार से अगर किसी व्यक्ति के साथ Loan Fraud 2024 होता है, तब इसका मुख्य कारण है यह है की वह भरोसा करके किसी भी व्यक्ति को अपने दस्तावेज दे देते है, और अक्सर बिना पढ़े दस्तावेजों पर सिग्नेचर कर देते है, इसके अलावा कई अन्य जरूरी बाते है इसीलिए आप जब भी किसी कागजी कार्यों को पूरा करें तो उसमे सभी बातों का ध्यान रखे और हर एक दस्तावेज को अच्छे से पढ़े और जांचे।
Loan Fraud 2024 से कैसे बचे ?
जब भी किसी व्यक्ति के साथ स्कैम होता है, तो उसको पता ही नही चलता है, ऐसे में अगर आपको इस स्कैम से बचना है और पता लगाना है की आपने नाम पर कितने लोन चल रहे है ? तो इसका सबसे अच्छा उपाय सिबिल स्कोर है, जिसको जांच कर आप पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितने लोन चल रहे है और अगर आपके नाम पर लोन फ्रॉड हो रहा है, तब आप Cibil ब्यूरो के साथ कॉन्टैक्ट करें और सिबिल देने वाली कंपनी से बात करके इस Fraud की जानकारी दे जिससे आप इस समस्या से बच सकते है।
Cibil Score कैसे चेक करें ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले के समय में Cibil Score की जांच करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर हम आज के समय में सिबिल स्कोर चेक करने की बात करें तो यह एक बहुत आसान प्रोसेस है, जिसमे आपको किसी भी Online Payment App में जाकर Cibil Score Checker पर अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेना है, जैसे की आप Google Pay, PayTm जैसे एप्स का इस्तेमाल करके अपना सिबिल स्कोर बहुत आसानी से चेक कर सकते है।
Cibil Score की जांच कैसे करें ?
अगर आप किसी Online Payment App का इस्तेमाल नहीं करते है, तब आप सोच रहे होंगे की कैसे सिबिल स्कोर की जांच करेंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको cibil.com पर जाना है, इसमें जाकर आपको लॉगिन करना है और फिर आप आसानी से अपनी जानकारी भरकर जैसे Pancard और अन्य की सहायता से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।
यह भी पढ़ें |
MSME Business Loan: MSME बिजनेस लोन आवेदन करने के लिए इन बातों का रखे विशेष ध्यान
Personal Loan: अब आसान हुआ पर्सनल लोन लेना, जाने फायदे और नुकसान
PhonePe अब बिना किसी ब्याज पर देगा ₹50,000 तक का लोन वो भी घर बैठे
Mahindra Finance Personal Loan कैसे लें? अब आसानी से मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का Personal लोन।
Paytm Personal Loan Apply Online: Paytm से Personal Loan कैसे लें? जाने आवेदन करने का तरीका