Loan Resource App क्या हैं?
Loan Resource Apps: एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है, जिससे आप बिना बैंक गए, घर बैठे, अपने जरूरत के अनुसार आपको loan प्रोवाइड करवाता है, उसे Loan Resource App कहते हैं।
Loan resource app एक ऐसा संसाधन ऐप है जिसकी पहुंच विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से विभिन्न ऋण तक है, जो स्रोत को प्रदान करता है। यह ऐप एक सक्षम ऐप है, और इन एप्लीकेशन के माध्यम से नए लोन ऑफर, Interest or terms ऑफ कंडीशन कितना करने में सुविधा प्रदान करते हैं।
Loan resource Apps का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जैसे पर्सनल लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, होम लोन प्रदान करने में सक्षम रहता है। Google Play Store पर कई ऐसे loan resource apps उपलब्ध है, लेकिन आपके लिए यह लोन ऐप बहुत जरूरी है, जिससे कि आपको लोन जल्दी प्रोवाइड हो सकती है।
हेलो दोस्तों, इस भाग दौड़ वाली दुनिया में अगर आप आए तो आपको भी अपने जीवन में पैसे की आवश्यकता जरूरत पड़ी होगी, लेकिन आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन आवेदन करने के लिए लंबी – लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, क्या आपने कभी सोचा है घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से आप बड़े ही आसान तरीके से Loan Resource app पर आप लोन ले सकते है। और उस भीड़ भाड़ वाली परेशानियों से आप बच सकते हैं।
जी हां दोस्तों, सिर्फ अपने mobile phone से आप Loan Resource app से आप loan ले सकते है, आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से 5 मिनट में आवेदन कर सकते हैं। तथा personal loan ले सकते है। दोस्तों अगर गौर किया जाए तो आप YouTube video पर या TV में या कहीं प्रचार में देखा या सुना होगा कि आप कई लोन app के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ तथा कुछ बैंकिंग दस्तावेज को submit करके लोन ले सकते है। ऐसा आपने काफी जगह देखी होगी। इन्हीं advisor का नाम Loan resource app है।
ये भी पढ़े: PMEGP Loan Aadhar Card: अब आधार कार्ड से मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लोन, यहां से करें आवेदन !
Loan Resource App के Features
1. अगर Loan Resource App की Features की बात किया जाए तो आप Singal Loanapp की जगह Loan Resource App को चुन सकते हैं, इससे बेनिफिट (benefit) यह होगा कि आपको अपने पर्सनल लाइफ में अनेक प्रकार के फीचर्स (features) देखने को मिलेगा। जिससे कि आप बिजनेस, या पर्सनल लाइफ से जुड़ी पैसों की समस्या को दूर कर सकते हैं।
2. Loan Resource App से आपके घर बैठे loan आराम से मिल जाता है, इसके लिए आपको बैंक के चक्कर नही काटने पड़ते हैं। इससे आपको Business Startup, Loan Settlement तथा फाइनेंशली एक्टिविटी, जरूरतमंदों का एक अच्छा संसाधन साबित हुआ।
3. हर जरूरतमंदों के लिए loan resource app एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह app आपके मनपसंद लोन राशि को भी प्रोवाइड करता है। जिससे कि आप अपनी सारी जरूरत को पूरी कर सकते हैं।
4. अगर आपको कम से कम समय में अच्छा लोन राशि लेना है तो loan resource app एक बेहतर कंपनी (company) है। जिससे आप business loan, home loan, marriage loan and financial service जैसे अनेक loan ले सकते है।
5. आपके मोबाइल फोन के Google play store में कई तरह के ऐप्स मौजूद है जिससे कि आप घर बैठे लोन ले सकते हो लेकिन जरूरी नहीं कि आप किसी एक ऐप से लोन लो। आपको जिस ऐप पर कम ब्याज दर पर एक अच्छा लोन प्रोवाइड होता है तो आप वहां भी लोन ले सकते हो।
6. मोबाइल में काफी सारे लोन रिसोर्सेस ऐप है जिससे आप लोन ले सकते हो लेकिन, बेस्ट लोन देने वाली कंपनी में interest rate ko compare करे तो आप आपने according बेस्ट लोन ऑफर को चून सकते है।
7. अगर इस Loan Resource App company, कंपनी को बात करे तो यह एक साथ loan देने वाली तथा loan लेने वाली कंपनी को एक ही जगह, लोन देने की नियम से आसान हो जाती है।
8.आप अपनी लाइफ की हर ख्वाब को पूरा कर सकते हैं सिर्फ किसी एक ही loan app से, बिना किसी टेंशन का, आप अपनी सारी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
9. Loan Resource App एक ऐसा माध्यम हैं, जिससे कि आप अपने loan लेने को राशि को बहुत ही गतिविधि से प्राप्त कर सकते हैं। सिर्फ 2 – 5 मिनट में loan लेने की आवेदन प्रक्रिया को अप्रूव कर सकते हैं।
10. लोन रिसोर्स ऐप की एक खास बात यह भी है, कि इससे आप credit score और CIBIL score को बिना किसी चार्ज के भी चेक कर सकते हैं।
11. अगर कोई व्यक्ति कम पढ़ा लिखा है या फिर वो किसी कारणवश अनपढ़ आदमी है तो वह भी इस loan app से loan ले सकता है। बस थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है।
12. इस aap की माध्यम से आप हर फील्ड में loan ले सकते है , जैसे कि health, study, marriage life, या फिर और कई जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है।
Loan Resource App से लोन पाने की Eligibility
यह तो आपको पता ही होगा कि loan लेने के लिए finance company या bank के कुछ नियम और कानून को फॉलो करना पड़ता है, अगर उनके बताए गए नियम को terms of condition का पालन करते हैं तो इससे यह पता चलता है आप loan राशि के लिए eligible हो या फिर नहीं, अगर हो तो आप तुरंत loan प्राप्त कर सकते हो लेकिन अगर किसी कारणवश नहीं हो तो आपका लोन राशि आवेदन reject कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Pan Card Pe Loan: कैसे मिलेगा पैन कार्ड पर लोन, जानें पूरी जानकारी।
Loan resource app से personal loan लेने के लिए नीचे दिए गए कुछ Eligibilities criteria निम्नलिखित है। इनमें से लगभग सारे एलिजिबिलिटीज हर एक loan app के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
1. ऐज (Age) — लगभग हर loan app के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 56 वर्ष तक होना अनिवार्य हैं।
2. नागरिक (Citizen) — loan आवेदक को apply करने के लिए उसकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए। उनके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स होना अनिवार्य है।
3. रोज़गार की स्थिति (Employment Status) — हर व्यक्ति को एक अच्छी लोन राशि के लिए उनके पास कोई सा भी इनकम सोर्स जैसे कि self employed या business कोई सा भी होना चाहिए।
4. संपार्श्विक संपत्ति (Collateral Assets) — ऑनलाइन loan platform पर आपकी संपत्ति डिटेल भी मांगते हैं, जिससे कि आपके पास प्रॉपर्टी होना अनिवार्य हैं।
5. केवाईसी दस्तावेज़ (kyc documents) — आवेदक को लोन लेने के लिए उनके पास Kyc documents का होना बहुत जरुरी है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होना ही चाहिए।
6. सिबिल स्कोर (Cibil score) — लोन आवेदक के पास किसी भी लोन प्लेटफार्म ऐप पर तुरंत लोन लेने के लिए या उसे अप्रूव करने के लिए, आवेदक के पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना अनिवार्य हैं। लोन आवेदक को सिबिल स्कोर 820 के लगभग होना अनिवार्य हैं।
7. आय प्रमाण (income proof) — आवेदक के पास उनका income proof होना भी बहुत जरूरी है। जैसे की income tax return, salary slip, या फिर bank statement तथा आपकी bank reepement कैपेसिटी डीटेल्स मांगते है।
और हां दोस्तों आपको मोबाइल एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए terms of condition की भी जरूरत पड़ती है। और कुछ कुछ app नियम को आप मोबाइल फोन पर ही submit कर सकते है।
Loan Resource App से लोन लेने के लिए Required Documents
दोस्तों, आपको loan resource app से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है, तभी आप लोन ले सकते है।
एक बात और आपके लोन राशि के लिए कुछ दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं, जैसे कि car loan, marriage loan, business loan, home loan के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। उसी के हिसाब से आपके डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है। लोन आवेदक को ध्यान रखना है कि अलग-अलग लोन राशि के लिए, अलग-अलग दस्तावेज की जरूरत होती है।
1. निवास प्रमाण पत्र (address proof) — आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ, डॉक्यूमेंट प्रूफ, आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल या रेंट एग्रीमेंट का उपयोग होना अनिवार्य है।
2. पहचान प्रमाण पत्र (identity proof) — आपसे आइडेंटिटी प्रूफ के लिए अपनी पहचान को साबित करने के लिए, आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड, पासपोर्ट करंट में होना चाहिए।
3. रोजगार प्रमाण (Employment proof) — लोन आवेदक को Loan Resource App के माध्यम से तभी देंगे जब आपके पास कोई एंप्लॉयमेंट प्रूफ डॉक्यूमेंट या एंप्लॉयमेंट लेटर होगा। और आप present में उसका उपयोग कर रहे है।
4. तस्वीरें सबूत (photographs proof) — लोन आवेदक के पास लोन को लेने के लिए online application form पर एक फोटो अपलोड होना अनिवार्य है।
5. आय प्रमाण (income proof) — आवेदक के पास लोन प्राप्त करने के लिए इनकम सोर्स जैसे कि income tax income tax return, bank statement, तथा salary slip होना चाहिए।
6. ऋण एप्लिकेशन फॉर्म (loan application form) — Loan Application Form से लोन लेने के लिए आवेदक को आवेदक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। जहां दी हुई सारी जानकारी सही होनी चाहिए। किसी कारणवश जानकारी गलत पाई गई तो आपका लोन आवेदन reject हो सकता है, इसीलिए सारी जानकारी को सही-सही application form पर भरें।
7. संपार्श्विक दस्तावेज़ (Collateral Documents) — loan के लिए आपसे आपकी प्रॉपर्टी की जानकारी भी मांगी जाती है अतः आपके पास आपकी प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट भी होना अनिवार्य हैं।
8. बैंक विवरण (bank statements) — आवेदक को अच्छा लोन राशि प्राप्त करने के लिए उनके पास कुछ महीने का बैंक स्टेटमेंट होना अनिवार्य है। उसी स्टेटमेंट के आधार पर आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म अपलोड किया जाएगा। इससे आपका credit history का पता लगता है।
Loan Resource App List 2023
Loan Resource App का सहायता लेके आप short term लोन भी ले सकते है। जहां पर आपको लोन की राशि 1500 से 800000 तक मिल सकती है। इन सभी लोन एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर आसानी से instal कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Government Bank Loan Apply: कैसे लें सरकारी बैंक से लोन, जानिए पूरी जानकारी।
यह सब मोबाइल एप्लीकेशन आपको आसानी से लोन प्रोवाइड करती है, यहां पर मैं आपके लिए, नीचे दिए गए loan table में online resources app के बारे में जानकारी दे सकती है। जहां लोन के नाम और लोन कितनी मिल सकती है, वह नीचे निम्नलिखित है—
Sr no. | Loan Resource App 2023 | Loan Amount Range 2023 |
1. | Fibe | ₹6,000 to ₹600000 |
2. | Kredit bee | ₹2,000 to ₹500000 |
3. | Amazon app | credit up to ₹85,000 |
4. | Google pay | ₹2,500 to ₹200000 |
6. | Cashe | ₹1,000 to ₹600000 |
7. | MoneyTap | ₹4,000 to ₹7 Lakhs |
8. | Paisabazaar | ₹1,000 to ₹15 Lakhs |
9. | Navi | #15,000 to ₹30 Lakhs |
10. | MoneyTap | ₹4,000 to ₹7 Lakhs |
11. | Payments | ₹2,000 to ₹15 Lakhs |
12. | Flipkart | ₹credit up to ₹80,000 |
13. | Axio | ₹1,000 to ₹2 Lakhs |
14. | Smartcoin | ₹4,000 to ₹2 Lakhs |
15. | Money view | ₹20,000 to ₹8 Lakhs |
अगर आप loan resource app से personal loan आवेदन कर रहे हैं तो आपको मार्केट में कई तरह के ऋण संसाधन लोन ऐप उपलब्ध है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि आप Loan Resource App से लोन कैसे लें और उनकी विशेषताओं और लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
10 Loan Resource Apps Explainations
Kredit Bee: क्रेडिट बी (Kredit Bee) एक ऋण संसाधन ऐप है जो रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। 3 लाख, ऐप 4 से 19 महीने तक की पुनर्भुगतान शर्तों के साथ तत्काल ऋण प्रदान करता है। Kredit Bee ऋण पर ब्याज दरें 1.8 प्रति माह से शुरू होती हैं।
PaySense: पेसेन्स (PaySense) एक ऋण संसाधन ऐप है जो रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। 9 लाख. ऐप 5 से 36 महीने तक की पुनर्भुगतान शर्तों के साथ तत्काल ऋण प्रदान करता है। PaySense ऋण पर ब्याज दरें 19.7 प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
MoneyTap: मनीटैप (MoneyTap) एक अन्य ऋण संसाधन ऐप है जो रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। 7 लाख. ऐप क्रेडिट लाइन तक पहुंच प्रदान करता है जिसका उपयोग आपकी आवश्यकताओं के अनुसार पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है। मनीटैप ऋण पर ब्याज दरें 18% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
Paisabazaar: पैसा बाजार एक मार्केट प्लेस वेबसाइट है जो कि अपनी खुद की मोबाइल एप्लीकेशन को चलता है, यह आपको कई प्रकार के लोन ऑफर करता है, साथ में क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करता है इसके अलावा आप लोन कंपैरिजन भी यहां कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर लोन आवेदन ऑनलाइन आप घर बैठ कर सकते है |
BankBazzar: बैंकबाजार एक ऐसा Loan Resource Apps है, जहां आपको बहुत सारे लोन एप्लीकेशन का कंपैरिजन देखने को मिल जाता है इस एप्लीकेशन पर कई सारे बैंकों और एनबीएफसी कंपनी के लोन ऑफर भी किए जाते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Bajaj Finserv: यह एक एनबीएफसी कंपनी है जहां आपको अलग-अलग तरह के लॉन्ग क्रेडिट कार्ड के ऑफर देखने को मिल जाएंगे बजाज फिनसर्व इसकी अपनी खुद की मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से आप लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं |
Money View: मनी व्यू एप्लीकेशन जो की बहुत प्रचलित लोन एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड लोन का आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है | जिसे आप इस एप्लीकेशंस के माध्यम से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको क्रेडिट स्कोर के माध्यम से लोन प्रदान करती है |
Loan Tap: यह एक ऐसा लोन रिसोर्स एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन, वेडिंग लॉन, एजुकेशन लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं |
Fibe: अगर आप जॉब कर रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही लाभदायक है, इसे हम अर्ली सैलेरी एप्लीकेशन भी कहते हैं जिसके माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन, सैलरी पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते हैं|
Home Credit: होम क्रेडिट एक लोन रिसोर्स ऐप है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर आप लोन मंत्र 10 से 15 मिनट में ले सकते हैं |
Loan Resource App Comparision
Sr no. | Loan Resource App | Loan Amount Range | Interest Rates | Loan Options | Loan Tenure Range |
1. | Home Credit | ₹20,000 to ₹15 Lakhs | 28% – 40% p.a | Online shopping, instant personal loan. | 3 months to 7 years |
2. | Bajaj finserv | ₹40,000 to ₹30 Lakhs | 18% – 38% p.a | Businesses with health, and personal loans, make UPI payment | 4 months to 82 months |
3. | Navi | ₹10,000 to ₹30 Lakhs | 15% – 60% p.a | Personal loan, credit report, and credit card. | 3 months to 34 months |
4. | Health insurance, instant cash loans, and home loans. | ₹2,000 to ₹15 Lakhs | 6.2% – 12% p.a | Health insurance, instant cash loans, and home loans. | 14 months to 56 months |
5. | Paytm | ₹20,000 to ₹4 Lakhs | 12.7% – 68% p.a | DTH, mobile recharge, money transfer, BHIM UPI. | 4 months to 32 months |
6. | Paisabazaar | ₹2,000 to ₹85,000 | 18.43% – 48% p.a | Health insurance, instant cash loans, and home loan. | 2 months to 5 years |
7. | Google pay | ₹10,000 to ₹5 Lakhs | 23% – 47% p.a | Credit score, apply for instant personal loan, credit card. | 3 months to 52 months |
8. | Bank Bazaar | ₹20,000 to ₹6 Lakhs | 18.44% – 47% p.a | Credit card, UPI, EMI card, and personal loan. | 3 months to 7 years |
ये भी पढ़े: Tractor Loan Kaise Le: कैसे लें ट्रैक्टर पर सरकारी लोन, जानें अप्लाई करने से पहले पूरी जानकारी।
सही Loan Resource App कैसे चुनें ?
Online loan resource aap se लोन लेते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। जोकि नीचे निम्नलिखित है —
डिजिटल मार्केट में आपको काफी सारे लोन लेने के लिए app मिलेंगे काफी अच्छे-अच्छे मोबाइल एप्स मिलेंगे जिसका चुनाव करना आपके लिए थोड़ा difficult हो जाएगा।
1. ज्यादा लोन प्रोवाइडर: लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा क्रेडिट ऑफर देने वाली बेस्ट एप्लीकेशन होना चाहिए। जिससे कि आपको ज्यादा लोन प्रोवाइड हो सके।
2. Reputation: लोन ऐप को ऐसे वरीयता दें जिसकी ब्रांड वैल्यू अच्छी हो क्योंकि इन app में फ्रॉड होने की संभावना नही के बराबर होती है।
3. RBI: हमेशा आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अपलोड loan application से ही आवेदन करके सुरक्षित और सही लोन आपको मिल सकता है।
4. Hiden chart: लोन एप्लीकेशन के लिए आपको हिडन चार्ट शामिल नहीं होना चाहिए। तभी आपको लोन मिल सकता है।
5. NBFC: एनबीएफसी (NBFC) और आरबीआई (RBI) द्वारा हमेशा अपलोड लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करें। ऐसा करने से आपको सुरक्षित लोन मिलेगा।
6. Loan Application: लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको हमेशा मासिक किस्त जमा करने से पहले reminder करना होता है। यह जानकारी एकदम जरूरी है।
7. Operation Time: आप उन सभी app को चुन सकते है जो आपको डिजिटल मार्केट में बहुत समय से लोन दे रहे हो, फ्रॉड ऐप से loan लेने से बचे।
8. Low Interest Rate: लोन लेते समय यह सुनिश्चित कर ले की आप जिस ऐप से लोन ले रहे हैं। वह हेल्पफुल है या फिर नहीं। क्योंकि अभी का टाइम में फ्रॉड लोन ऐप भी बहुत हो रहे है।
9. Transparency: किसी भी लोन देने वाले ऐप का मे ट्रांसपेरेंसी होना बहुत ही जरूरी है, अतः ऐसे ऐप को चुने जिनमें कोई छुपे हुए Terms & Conditions ना हो। और जब लोन आवेदन कर रहे है तो यह compare करे कि आपको कहां से सस्ती ब्याज दर पर अच्छा खासा लोन मिल सकता है।
10. Low Service Fee: काफी सारे लोन देने वाले ऐप ज्यादा कमीशन चार्ज करते हैं तो ध्यान पूर्वक लोन ले। अतः आप उस ऐप को चुने जिसमें Service Fee कम है। ताकि लोन को चुकाने की शर्तें अनुरूप आवश्यकता पूरी हो सके।
Loan Resource App से लोन के लिए Apply कैसे करें?
loan Resource App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone के Google Play Store या फिर App Store पर जाकर आप लोन रिसोर्स ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
लोन रिसोर्स ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे की आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल पता और जन्म तिथि प्रदान करके पंजीकृत करें। अतिरिक्त जानकारी का प्राप्त करने के बाद आपको अपने बैंक और आय जैसी विवरण को भी प्रदान करनी है।
अब आपको अपने अनुसार लोन राशि को चूने इस एप्लीकेशन में आपको 5.9 से भी अधिक रेटिंग मिलेगी। जिससे आप अपना पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है।
Conclusion
Loan Resource App से हमने लोन के बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करते हैं, इनको ही आप उपयोग करके आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं।इनकी मदद से हम कई सारे लोन ऑफर की आपस में तुलना करके सही लोन ऑफर को चुन सकते हैं, इन एप्स में लोन की स्टेटस, सिबिल स्कोर और पेमेंट इंस्टॉलमेंट को भी ट्रैक किया जा सकता है।
यह ऐप हमारी फाइनेंसियल एक्टिविटीज को मैनेज करने में भी बहुत काम आते हैं। और इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं इनका interest rate के बारे में भी हमने समझा की कैसे Loan Resource App के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
आशा करता हूं कि आपको इस post को पढ़कर आपको अपने सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। और आपने पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला भी मिला होगा।
FAQs
1. लोन रिसोर्स ऐप (Learn resource App) क्या है?
उत्तर:— यहां एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको एक बेहतर से बेहतर loan offer और credit offer प्रदान करती है। जहां से आपको लोन मिलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। और आपको कई सारे बैंकों के पर्सनल लोन ऑफर और क्रेडिट कार्ड के ऑफर देखना को मिल जाते हैं। इस एप्लीकेशन ऐप से सीधे आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
2. लोन रिसोर्स ऐप (Loan Resource App) रियल (Real) है या फिर फेक (Fake)?.
उत्तर:— काफी सारे लोन देने वाले ऐप यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं ऐसे में यह अंदेशा बना ही रहता है कि कोई लोन देने वाला एप रियल है या फेक।
लोन रिसोर्स ऐप (Loan Resource App) में क्या दिखना चाहिए?
उत्तर:— लोन रिसोर्स अप में देखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारक यहां भी है कि वो उपयोग में आसानी से इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाली कैटिगरी और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सलाह की क्षमता के बारे में जानना जरूरी है इसके अलावा यह जानना भी जरूरी है कि आपका सॉफ्टवेयर कितनी गतिविधि से काम करता है।
4. Loan Resource App से कौन-कौन से लोन ले सकते हैं?
उत्तर:— लोन देने वाले ऐप से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, हाउस लोन आदि सभी तरह के लोन ले सकते हैं।
5. Loan Resource App में अकाउंट कैसे बनाएं?
उत्तर:— किसी भी लोन देने वाले ऐप में आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल आईडी से रजिस्टर करके अकाउंट बना सकते हैं।
6. Loan Resource App में Interest Rate कितना होता है?
उत्तर:— Interest Rate लोन देने वाले ऐप पर निर्भर करता है। कुछ ऐप में आपको कम इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है वहीं कुछ में यह थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
7. Loan Resource App को install कैसे करे?
उत्तर:— लोन रिसोर्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर से या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ जेनमिन ट्रेडेस्ट लोन रिसोर्स ऐप जैसे मनी यू , नावी , पैसा बाजार, बैंक बाजार, दोनो जगहों से उपलब्ध है, इनकी रेटिंग काफी बढ़िया है, और यहां से आप आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं।
8. Loan Resource App का उपयोग करने के क्या सब फायदे हैं?
उत्तर:— यह एप्लीकेशन आपकी लोन के मैनेजमेंट पर एनालिसिस प्रदान करते हैं। आपकी हर जरूरत को सर्वोत्तम लोन, लोन राशि प्राप्त करने कि सहायता प्रदान करती है। और लोन चुकोती की प्रगति पर इसका उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़े:
घर बैठे Jio Finance Loan कैसे लें, 50,000 तक लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई।
Bank of Baroda Se Personal Loan Kaise Le, यहाँ जानें पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।