Long Range Electric Cars: इंडियन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की ड़िमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आपको भी ईवी कार पसंद है और आप एक नई कार खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी कारें मौजूद है और इनमें क्या कुछ खास है। तो आइये इन सभी गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)
अब टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ लांच किया गया है, जिसमें एक 30 kWh बैटरी पैक को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। जोकि 129 PS/215 Nm आऊटपुट जेनरेट करता है। और इसमें 325 किमी तक की रेंज मिलती है, जबकि दूसरा 40.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक है। जिसके साथ जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर जो 144 पीएस पॉवर /215 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 465 किमी तक रेंज मिलने का दावा किया गया है।
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) भी दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है। जिसमें 25 kWh (82 PS/114 Nm) और 35 kWh (122 PS/190 Nm) शामिल है। 25 kWh बैटरी 315 किमी की अनुमानित रेंज देती है, जबकि बड़ी 35 kWh बैटरी पैक 421 किमी की रेंज देने में सक्षम है। तो टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) भी आपके लिए एक बहुत बढ़िया कार हो सकती है।
किया EV6 (Kia EV6)
जानकारी के लिए बता दे की, भारत-स्पेक किआ EV6 में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ एक सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव (229 PS/350 Nm) और एक डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (325 PS/605 Nm) सेटअप का विकल्प मिलता है। साथ ही EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 708 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है।
यह किया की देश में पहली और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में इस मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग दी है।
महिंद्रा XUV400 (Mahindra XUV 400)
महिंद्रा XUV400 भी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 34.5 kWh और 39.4 kWh शामिल हैं। इसे 150 पीएस और 310 एनएम आऊटपुट जेनरेट करने वाले सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। 34.5 kWh बैटरी 375 किमी (MIDC) की अनुमानित रेंज मिलती है, जबकि बड़ी 39.4 kWh बैटरी 456 किमी की रेंज का दावा है।
एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV)
एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) में 177 पीएस पॉवर और 280 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 50.3 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जिसमें एमजी, 461 किमी की रेंज मिलने का दावा करती है। ZS EV को 7.4kW AC चार्जर का उपयोग करके लगभग 8.5 से नौ घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50kW DC फास्ट चार्जर केवल 60 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
ये भी पढ़े:
Best 1000cc Bikes: इन 1000cc वाली चार सुपर बाइक्स के फीचर्स देख उड जाएंगे होश !
60Km/h की रफ़्तार के साथ लांच हुआ Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max, यहां देखें फीचर्स !
सिंगल चार्ज मे 800 KM चलेगा Tesla Cybertruck, टॉप स्पीड होगी 210 किलोमीटर प्रति घंटा !
BYD Seal EV: BYD Seal के साथ 50 लाख से सस्ती हुई ये EV इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके तगड़े फ़ीचर्स !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image