Low Investment Ventures: आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, कई व्यक्तियों के लिए 9 से 5 की नौकरी महीने के अंत में सैलरी के साथ संतुष्टी लेकर आती है। लेकिन कई व्यक्ति नौकरी से मिलने वाली तंख़्वाह से खुश तो होते हैं लेकिन उनके भीतर की टीस उनकी इस खुशी को आधा कर देती है।
कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन अच्छे बिजनेस प्लान का न होना या फिर पूँजी के अभाव में बिजनेस का ख्याल मन से त्याग देते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये है 10 ऐसे बिज़नेस आईडिया जिसको आप कम से कम बजट में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
2 लाख की लागत में 10 बिज़नेस आईडिया
एक बात की जानकारी मैं आपको पहले ही दे देता हु कि, किसी भी बिज़नेस या भी व्यपार को शुरू करने के लिए दृंढ संकल्प और आत्मविश्वास होना बेहद ही जरुरी होती है। जब आपके पास ये सभी गुण होंगे, तब जाकर आपको बिज़नेस को शुरू करने के लिए फंड की चिंता रहेगी, जिसकी वजह से आप अपने काम को पूरी लगन से कर सकते है। तो चलिए उन 10 बिज़नेस के बारे में जानते है।
1. कपड़े का व्यवसाय
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, फैशन सदाबहार है, और एक फैशन ट्रेंड समाप्त होता है और दूसरा बाजार में एंटर करता है, जो इस कपड़े के व्यवसाय को हमेशा रहने वाला बनाता है। भारत की जनसंख्या ऐसे बिजनेस के लिए सोने की खान है, क्योंकि ट्रेंडिंग कपड़ों की मांग कभी कम नहीं होती है।
इसके साथ ही भारत एक विविध कपड़ा इंडस्ट्री का घर है, और आप कम रेट पर आसानी से कपड़े का मटेरियल पा सकते हैं और अपना मुनाफा मार्जिन बढ़ा सकते हैं। इच्छुक बिजनेसमैन इस बिजनेस को मात्र 2 लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं।
2. रिपेयर वर्कशॉप
वैसे तो रिपेयर की दुकानें लगाने से कई बेनिफिट हो सकते हैं। रिपेयर वर्कशॉप को आप 2 लाख रुपये से कम खर्च करके शुरू कर सकते हैं।
आपको बस यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपके पास मरम्मत स्किल हो, और आपकी दुकान में मौजूद कर्मचारी भी प्रोडक्ट की रिपेयरिंग करने के लिए पर्याप्त योग्य होने चाहिए। लिमिटेड प्रोडक्ट से शुरुआत करें और अगर चीजें अच्छी रहीं तो आप अपने बिजनेस को अगले स्टेज पर ले जा सकते हैं।
3. कैटरिंग और इवेंट मैनेजमेंट
आजकल के जनरेशन में खानपान और इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसी स्किल्स हैं, जोकि हर किसी के पास नहीं होतीं। इसलिए, लोग अपने इवेंट्स को संभालने और समय बचाने के लिए दूसरों को काम पर रखते हैं। यदि आप टीमों का मैनेजमेंट करने में अच्छे हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए है।
अच्छा भोजन एक सफल कैटरिंग बिजनेस की कुंजी है, इसलिए एक स्किल्ड खाना बनाने वाली टीम का होना जरूरी है। इस बिजनेस को आप 2 लाख रुपये से भी कम में शुरू कर सकते हैं।
4. बेकरी का व्यपार
वैसे तो बेकरी खोलना कम निवेश और बड़ा मुनाफा कमाने का एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। लोगों को केक और बेक किया हुआ बहुत पसंद आता है, इसलिए मांग आज कल खूब बढ़ रही है। यदि आप बेकिंग में बढ़िया हैं या सीखना चाहते हैं, तो आप केवल 2 लाख रुपये के निवेश के साथ एक छोटी बेकरी जगह किराए पर ले सकते हैं।
इसमें कामयाब होने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि बेकरी आइटम बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता, लेकिन बेचकर आप अच्छा पैसा जरूर कमा सकते हैं।
5. ट्रेवल एजेंसी
आपको बताते चले कि, छुट्टियाँ केवल टूरिस्ट्स के लिए खास नहीं होती हैं, वह ट्रेवल एजेंसियों के लिए भी बिजनेस में प्रॉफिट कमाने का अच्छा जरिया होती हैं। ट्रेवल एजेंसियाँ सैलानियों के लिए यात्रा टिकट से लेकर होटल बुकिंग की अच्छी सुविधाएं देने का काम करती हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति महीने में दो बार कहीं न कहीं भ्रमण का विचार जरूर करता है और उसके इसी विचार को सफल बनाने का काम ट्रेवल एजेंसियाँ करती हैं।
यह बिजनेस कम निवेश वाला बिजनेस तो नहीं है। लेकिन सही रणनीतियों के माध्यम से इसकी शुरुआत कम बजट में भी की जा सकती है। आप ट्रेवल एजेंसी की शुरुआत किसी बड़ी एजेंसी के साथ टॉयअप करके कर सकते हैं। बड़ी एजेंसी के साथ जुड़कर आपको काम का अनुभव भी मिल जाता है और टूरिस्ट्स का भरोसा भी पा लेते हैं।
आप किसी भी अच्छी ट्रेवल एजेंसी को चुन कर उनके साथ जुड़ कर इस बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप शुरुआत में अनुभव लेना चाहते हैं तो आप IRCTC के एजेंट के तौर पर जुड़कर पहले काम का अनुभव ले सकते हैं और फिर इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
6. कंसल्टिंग बिजनेस
आपकी सलाह देने की विशेषता ही आपके लिए अच्छे व्यवसाय का मौका उपलब्ध करा सकती है। अगर आप किसी विषय या सब्जेक्ट पर अच्छी समझ और पकड़ रखते हैं, तो कंसल्टिंग बिजनेस आपके लिए बेहतरीन बिजनेस है। यह बेस्ट स्मॉल बिजनेस की लिस्ट में शामिल किया जाने वाला अच्छा व्यापार है। आप कम निवेश में अच्छी कंसल्टिंग सर्विसेस की शुरुआत कर सकते हैं।
छोटे व्यापारी अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए इन कम लागत वाले बिजनेस में अपना हाथ आज़मा सकते हैं, जहाँ इन बिजनेस में लागत कम है। वहीं पर अच्छी स्ट्रैटेजीज़ के दम पर इन बिजनेस को बड़ी कामयाबी दिला सकते हैं।
7. इक्युपमेंट रेंटल सर्विस
मिली हुई जानकारी के अनुसार, यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी है लेकिन हाल फिलहाल के सालों में जिसने इसमें हाथ डाला और मन से काम किया है उसे सफलता ही मिली है, इसलिए यह हर शहर में तेजी से बढ़ रहा है। बस वे इक्युपमेंट खरीदें जिनकी लोगों को जरूरत है और इसे कम कीमत पर किराए पर दें।
आपको कंस्ट्रक्शन टूल, इवेंट आइटम, खेती का सामान, वाहन, या अन्य महत्वपूर्ण चीज़ें मिल सकती हैं। पहले तो, लोग शायद इस पर विश्वास न करें, लेकिन जब वे देखते हैं कि यह आइडिया कितना बढ़िया है, तो वे इसे आज़माते हैं और सामान किराए पर देकर अच्छा पैसा कमाते हैं। आप 2 लाख रुपये से कम से शुरुआत कर सकते हैं।
8. हेल्थ क्लब
आज के टाइम में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे कोई बीमारी न हो। हमारी दौड़-भाग भरी जिंदगी में हमारे पास अपनी सेहत का ख्याल रखने का वक्त ही नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण भी अनेक बीमारियों का कारण है। आज के टाइम में स्वस्थ रहना भी किसी अचीवमेंट से कम नहीं है।
अगर आप इस फील्ड में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप एक हेल्थ क्लब खोल सकते हैं। जैसे योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, जिम आदि। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बात बहुत जरूरी है। वह यह है कि आपको फिटनेस फील्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आपने इस फील्ड में कोई डिग्री या डिप्लोमा किया हो या आपने ट्रेनिंग की हो। अगर आपके पास अपनी जगह नहीं है तो किराए पर लेकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रचार करना भी बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे उतने ही आपके कस्टमर बढ़ेंगे।
9. फ्रीलांसर
आप सोच रहे होंगे कि फ्रीलांसिंग कोई बिजनेस थोड़े ही होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि लोग फ्रीलांसिंग के जरिए घर बैठे हजारों रुपए कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग में आपके ऊपर काम का ज्यादा दबाव भी नहीं होता है और आमदनी भी अच्छी होती है। अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, एमएस ऑफिस, कंटेंट राइटिंग जैसे काम आते हैं। तो आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का काम ढूंढने के लिए आपको वॉक इन देने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फोन में यह काम ढूंढ सकते हैं। जिन कंपनियों को फ्रीलांसर की जरूरत होती है, वह ऑनलाइन वैकेंसी निकालती हैं। आप इनके लिए अप्लाई करके घर बैठे अपना काम शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब लोग आप को जान जाएंगे कि आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं तो आपको घर बैठे ऑफर भी आएंगे ।
10. होम कैंटीन
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, होम कैंटीन आज के समय में एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास न तो खाना बनाने का टाइम है और न ही खाना खाने का टाइम। लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं होता कि वह किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकें। ऐसे में आप होम कैंटीन खोलकर लोगों को खाना डिलीवर कर सकते हैं।
आज के टाइम में होम कैंटीन का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको किसी भीड़-भाड़ वाली मार्केट में दुकान खोलने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको अपने कस्टमर्स तक खाना पहुंचाना होगा। आप यह काम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
आप अपने होम कैंटीन के पैम्फलेट आदि छपवा कर बाँट सकते हैं और ऑनलाइन भी इसका एडवरटाइजमेंट सर्कुलेट कर सकते हैं। खाने की डिलीवरी के लिए आपको कुछ डिलीवरी ब्वॉय रखने होंगे, जो कस्टमर तक खाने को डिलीवर कर सकें। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत कम आती है। कस्टमर्स बढ़ने के साथ ही फायदा भी बढ़ता जाता है।
ये भी पढ़े:
Google Online Jobs for Students: स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट गूगल वर्क, कमा सकते है 20000 से 25000 महीना
Dropshipping Business Idea: शुरू करे ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई?
10 Best Paisa Kamane Wala Game: हर दिन गेम खेलकर, रोजाना करें ₹2000 तक की कमाई।
Clothing Business Idea: नौकरी की टेंशन छोड़, शुरू करें कपड़ों का बिज़नेस, अंधाधुंध होगी कमाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google