Maharani 3 Review: सोनी लिव (Sony Liv) पर आ गया है, हुमा कुरेशी की मोस्ट फेमस वेब सिरीज़ ‘महारानी’ का तीसरा भाग जो की जीत लेगा आपका दिल |
Maharani 3 Overview
Web Series (वेब सिरीज़ | महारानी 3 (Maharani 3) |
कलाकार | हुमा कुरेशी, अमित सियाल, सोहम शाह, विनीत कुमार आदि |
निर्देशक | सौरभ भावे |
ओटीटी प्लैटफ़ार्म (OTT Platform) | सोनी लिव (Sony Liv) |
एपिसोड्स | 8 |
‘Maharani 3‘ मे क्या दर्शाया गया है?
‘महारानी 3’….सियासत के लिहाज मे बिहार हमेशा से एक अहम सूबा रहा है, और इसमे राजनीति अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। महारानी 3 को सोनी लिव पर प्रस्तुत किया गया है इसकी कहानी बिहार की राजनीति मे दर्ज इन्ही सियासी खेलो से प्रेरित है। महारानी के तीसरे सीजन मे मुख्य रूप से शराब कांड को दर्शाया गया है, चलिये अब आपको आगे बताते है की हुमा कुरेशी की ये वेब सिरीज़ कैसी है, और आपको देखनी चाहिए या नही।
क्या है ‘Maharani 3‘ वेब सिरीज़ की कहानी
महारानी वेब सिरीज़ के कुल 8 एपिसोड है, और इसके तीसरे एपिसोड यानि ‘महारानी 3’ की शुरुवात वही से होती है जहां इसका दूसरा सीजन ‘महारानी 2’ खत्म हुआ था, हमने देखा की रानी भारती (हुमा कुरेशी) अपने पति और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती (सोहम शाह) की हत्या के आरोप मे जेल पहुंच गयी है, वही नवीन कुमार (अमित सियाल) मुख्यमंत्री बनके बिहार को ऊंचाइयों पर ले जाने का दावा कर रहे है, इसी दौरान रानी भारती के साथी और राजनीति के पुराने खिलाड़ी सत्येन्द्र मिश्रा उन्हे जेल से बाहर निकालने की कोशिश मे लगे है।
लेकिन रानी भारती बेल पर जेल से बाहर आने से मना कर देती है और कहती है, की मुझे जेल मे रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी करनी है, रानी भारती (हुमा कुरेशी) के ये कहते ही बाहरी दुनिया मे कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी न की हो। इस कांड की वजह से रानी भारती को बेल पर जेल से बाहर आना पढ़ता है और रानी के कदम बाहर पड़ते ही राजनीति का खेल पलट जाता है, इसके आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको इस वेब सिरीज़ के आगे के आने वाले एपिसोड्स को देखने होंगे।
हर एक किरदार है लाजवाब
हुमा कुरेशी ने रानी भारती के किरदार को जिस तरह निभाया है, वह वाकई काबीले तारीफ है, साउथ दिल्ली की होते हुए भी उन्होने जिस तरीके से बिहारी भाषा बोली है, वह वाकई कमाल है। इनके अलावा भीमा भारती बने सोहम शाह, नवीन कुमार बने अमित सियाल, गौरी शंकर पांडे बने विनीत कुमार, कावेरी श्रीधरन बनी कुश्रुति, मार्टिन इक्का बने दिब्येंदु भट्टाचार्य और कृति सिंह बनी अनुजा साठे ने भी बहुत शानदार काम किया है।
“Maharani 3” का क्लाइमेक्स है मजेदार
महारानी 3 वेब सिरीज़ का डायरेक्शन अच्छा है, सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है और बैकग्राउंड म्यूजिक भी मजेदार है। इसी वजह से वेब सिरीज़ का क्लाइमेक्स भी जोरदार है.
सिरीज़ का क्लाइमेक्स 30 मिनट लंबा है, कई जगह आपको ऐसी जबरदस्त लाइन्स सुनने को मिलेगी जिनकी आप तारीफ जरू करेंगे, पहले और दूसरे सीजन मे रानी भारती के तेवर देखने के बाद तो यह यकीन पूरा हो गया था की वो चुप नही बैठेंगी |
“Maharani 3” देखें या नही?
किरदारो की एक्टिंग और धमाकेदार क्लाइमेक्स देखने के लिए तो आपको ‘महारानी’ का तीसरा सीजन जरूर देखना चाहिए। और यदि आप महारानी के तीसरे सीजन से इसके पहले और दूसरे सीजन जितना ड्रामा एक्सपेक्ट कर रहे है, तो आपके हाथ सिर्फ निराशा के अलावा और कुछ नही लगेगा।
Maharani 3 releasing in just ✌🏻days.#MaharaniS3 streaming from 7th March on Sony LIV #MaharaniOnSonyLIV@SonyLIV @SonyLIVIntl @subkapoor @humasqureshi @amit_sial @s0humshah @debu_dibyendu @Saurabhave #VineetKumar @thepramodpathak @KaniKusruti @onlysushilji @sathe_anuja pic.twitter.com/oF8i3TxtMI
— Sony LIV (@SonyLIV) March 5, 2024
ये भी पढ़े:
Bastar Trailer Out: IPS बन नक्सलियों से लड़ रहीं अदा शर्मा, खून-खराबा देख कांप जाएगी रूह !
Article 370 Review: नज़र आएँगी यामी गौतम अलग अंदाज़ में, कश्मीर विषय पर बनी संवेदनशील फिल्म !
OTT Release In March 2024: OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है,ये 7 वेब सीरीज़ व फिल्मे !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google