Maharashtra Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ठंड और गर्मी के बाद अब एक बार फिर मानसून में दस्तक देना शुरू कर दी है। यह एक सुहावना मौसम होता है जो बारिश से आसपास के क्षेत्र को हरियाली से भाग देता है और सब कुछ खुशनुमा बना देता है।
भारत में कई सारे ऐसे स्थान मौजूद है जहां पर मानसून में घूमने का मजा ही कुछ और है। जब हल्की बारिश और ठंड का मौसम होता है तब इस तरह की जगह पर जाना लोग काफी पसंद करते हैं। स्थान पर जाने के बाद अद्भुत शांति का एहसास होता है।
महाराष्ट्र तो वैसे भी भारत का एक बहुत ही खूबसूरत इलाका है। अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ-साथ ये शानदार पर्यटक स्थलों से भरी हुई एक ऐसी जगह है, जो हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करती आई है। समुद्र तट और पहाड़ी रास्तों से घिरा हुआ यह राज्य लाखों सैलानियों का पसंदीदा है। मानसून के दौरान इन जगह ऑन के नजारे देखने लायक होते हैं जो आपको दीवाना बना देंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कोलाड (Kolad)
वैसे तो व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध, कोलाड महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का एक गांव है। अपनी हरी भरी हरियाली, घास के मैदान के साथ-साथ कोलाड राफ्टिंग, रैपलिंग और कयाकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों के लिए भी फेमस है। कोलाड मानसून के दौरान तो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखता है। कोलाड को प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ शटरबग्स के लिए एक इलाज बनाती हैं।
कुंडलिका नदी यहां विशेष रूप से वाइट वाटर राफ्टिंग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण है। कुंडलिका नदी दक्षिण की सबसे तेज बहने वाली नदियों में से एक है जो इसे वाटर राफ्टिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए परफेक्ट बनाती है। इसके साथ ही, यहां कुछ किले, बांध और झरने हैं जो कोलाड को छुट्टियों के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन बनाते हैं।
पंचगनी (Panchgani)
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में आपको पंचगनी का दीदार भी जरूर करना चाहिए। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है और मानसून के समय यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। यहां पर टेबल लैंड पंचगनी महाबलेश्वर पारसी प्वाइंट जैसी जगह जहां पर आपको जरूर घूमना चाहिए। यहां जाकर आप देवकुंड वॉटरफॉल का आनंद भी ले सकते हैं। आगरा के जंगल भी यहां काफी खूबसूरत है जो असल में एक ट्रैक है।
लोनावाला (Lonavala)
वैसे तो लोनावला महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध स्थान में से एक है। जुलाई से सितंबर के बीच आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर आपको टाइगर प्वाइंट, लोनावाला लेक, खंडाला पॉइंट, राजमती फोर्ट जैसी जगह पर जाने का मौका मिलेगा जो बहुत ही खूबसूरत है।
नानेमाची वॉटरफॉल (Nanemachi Waterfall)
आपको बता दें कि, यदि आप मानसून में परिवार या दोस्तों के साथ महाराष्ट्र घूमने का प्लान बनाया है तो यहां का नानी मां की वॉटरफॉल बहुत ही शानदार जगह है जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। यहां 400 फीट की ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है जो आपकी ट्रिप को रोमांचक बनाने का काम करेगा।
तहमीनी घाट (Tamhini Ghat)
बताते चले कि, यदि आप महाराष्ट्र जा रहे हैं तो इस जगह पर घूमना आपको बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। यह एक बहुत ही सुंदर जगह है जहां के खूबसूरत में सारे आपका दिल जीत लेंगे। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली और चढ़ाई के टेढ़े मेढ़े रास्ते आपको रोमांचक अनुभव देने वाले हैं।
अलीबाग (Alibaug)
जानकारों के अनुसार, अलीबाग महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में एक छोटा तटीय शहर है, जो अपने समुद्र तटों, विला और सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। अलीबाग महाराष्ट्र में एक रोमांटिक ट्रिप के लिए कपल्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। अलीबाग में वाटर स्पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग, बनाना बोटिंग और जेट स्की और स्पीड बोटिंग गर्मियों के मौसम के दौरान काफी लोकप्रिय हैं।
पूरे साल पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण अलीबाग ने खुद को ‘मिनी-गोवा’ का नाम दिया है। औपनिवेशिक इतिहास में डूबा हुआ, अलीबाग मुंबई से 96 किमी और पुणे से 150 किमी दूर स्थित एक विचित्र छोटा शहर है, और रेतीले समुद्र तटों, स्वच्छ प्रदूषित हवा, और बहुत सारे किलों और मंदिरों से भरा हुआ है। इस क्षेत्र के लोकप्रिय समुद्र तटों में किहिम बीच और नागांव बीच शामिल हैं, जिसमें किहिम बीच एक फोटोग्राफर का स्वर्ग है।
ये भी पढ़े:
Best Places in Nashik: एक दिन में करें नासिक की इन खूबसूरत वादियों की सैर, मजे से कटेगा सफर।
Summer Vacations: बच्चों को भूलकर भी ना सैर कराये इन जगहों पर, वरना जीवनभर पछताते रह जाएंगे।
IRCTC Tour Package: पूरा करें Statue Of Unity घूमने का सपना, IRCTC लाया है एक सुनहरा मौका।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google