Mahindra XEV 9e: ऑटो मोटर्स कंपनी Mahindra ने पिछले साल अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 और XEV 9e से पर्दा उठाया था। उस समय कंपनी ने छोटी बैटरी पैक की कीमतों का तो ऐलान किया था। लेकिन, आज हम आपको सिर्फ Mahindra XEV 9e बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो कंपनी ने XEV 9E की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये है।
कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू करने की जानकारी दी है। महिंद्रा ने तमिलनाडु में अपनी State of the art सेफ्टी लैब में भारत का पहला लाइव क्रैश टेस्ट करके दिखाया है, जिससे पता चलता है कि महिंद्रा की यह एलेक्ट्रिव SUV कितना सेफ्टी और पवार जनरेट करता है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Mahindra XEV 9e की धांशु डिज़ाइन
बात करें इसकी डायमेंशन की तो कंपनी इसमें रिफ़्रेश की गई LED टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल के साथ नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वही, डिज़ाइन के मामलों में प्रोजेक्टर हेडलैंप और सामने की तरफ़ LED लाइट बार, नए फ्रंट और रियर बंपर और रियर स्किड प्लेट और कॉन्ट्रास्ट रंग के ORVMs दिए हैं।
Mahindra XEV 9e की जबरदस्त इंजन और रेंज
महिंद्रा ने अपने नए SUV XEV 9e में 79kWh बैटरी बैकअप दिया है, जो 285bhp का पावर और 380Nm का टॉर्क का सपोर्ट करता है और इसमें रियर वील्स को पावर देने के लिए सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स है और कंपनी का दावा की इस SUV की रेंज 656KM रखी गई है। इसे 175kWh डीसी फ़ास्ट चार्जर से 20 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Mahindra XEV 9e के अन्य बेहतरीन फीचर्स
वैसे तो महिंद्रा के इस SUV में’कॉम्पैक्ट थ्री-इन-वन पावरट्रेन दिया गया है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन शामिल है। इसके आलावा 79 kWh बैटरी के साथ 286 hp की पावर बैकअप और 380 Nm का टॉर्क सपोर्ट मिलता है। महिंद्रा ने दावा करते हुए बताया है कि, नए XEV 9e सिर्फ 6.7 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है।
इतना ही नहीं, यह SUV की 59 kWh यूनिट 231 hp की पावर जनरेट करता है। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क सेटअप दिया गया है। वही, इस SUV में ब्रेक बाय वायर सिस्टम के साथ 100kph से 40m में ब्रेक लगाने में मदद करता है।
Mahindra XEV 9e की कीमत व डिलीवरी डेट
Mahindra XEV 9e के टॉप-स्पेक वेरिएंट की प्री- बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होने की जानकारी दिया है। वही, टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी से स्टेजेस में शुरू की जाएगी। इसके आलावा इस SUV की डिलीवरी भी मार्च 2025 में शुरू कर दी जायेगी। कीमत की बात करे तो Mahindra XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही हैं।
ये भी पढ़े ! 40 साल बाद Maruti की सिंघासन को खत्म की TATA Punch ने, बनी 2024 की नंबर 1 SUV !