Mahindra thar 3 door Discount: पिछले महीने महिंद्रा ने अपनी तीन दरवाजो वाली थार को अपग्रेड करते हुए Mahindra Thar 5 door लॉन्च करी है। जिसमें काफी तगड़े लेवल के फीचर्स और यूनिक डिजाइन प्रोवाइड करवाया गया है।
इस नई एसयूवी ने जनता को इतना ज्यादा आकर्षित कर लिया कि महिंद्रा 3 डोर थार की बिक्री में काफी कमी आई है। और इसी समस्या का समाधान करते हुए महिंद्रा ने अपनी 3 डोर थार की क़ीमत पर काफी तगड़े लेवल का डिस्काउंट जारी कर दिया है जिस वजह से शोरूमस में भीड़ लग चुकी है।
यदि आप भी महिंद्रा थार के शौकीन है और चमचमाती महिंद्रा थार अपने घर लाना चाहते हैं तो इस डील का फायदा जरूर उठाये, जिसमें Mahindra Thar 3 door पर 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra Thar 3 door पर मिल रहा 2 लाख का डिस्काउंट
Mahindra Thar 3 door में एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। जिनकी कीमत 11 लाख से शुरू होकर 18 लाख रुपए तक जाती है। अलग-अलग ( 17 ) वेरिएंट्स की कीमत के अनुसार कंपनी द्वारा डिस्काउंट दिए जा रहे हैं और टॉप मॉडल पर लगभग ₹200000 तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इन ऑफर्स के बारे में आसपास के शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।
क्या है Mahindra Thar 3 door के फीचर्स?
महिंद्र थार 3 डोर में 1497 सीसी से लेकर 2184 सीसी तक इंजन वाले वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फोग लैंप, रियर डेमिस्टर हार्ड टॉप,टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,रियर पार्किंग सेंसर, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वॉइस कमांड, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट पावर विंडो, स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, एलॉय व्हील्स, चेंज द इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक्स, इत्यादि गजब के फीचर्स से शामिल है।
ये भी पढ़े ! 4.57 करोड़ रुपये वाली Lamborghini Urus SE कार भारत में हुई लांच !
Hi! Do you know if hey make any plugins to assist with Search Engine Optimization?
I’m trying too get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good success. If you kow of any please share.
Many thanks! https://glassi-india.Mystrikingly.com/