Mahindra Thar 5 Door: यदि भारत की सबसे टॉप रेटेड और ब्रांडेड एसयूवी की बात की जाए तो महिंद्रा थार का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि महिंद्रा थार रोला मचाने के लिए बोलेरो के कंपटीशन में खड़ी है। वर्तमान समय में महिंद्रा थार भारत भर में नंबर वन पर है।
महिंद्रा थार की बिक्री को लेकर कंपनी ने नेक्स्ट लेवल के अचीवमेंट को प्राप्त किया है। अब ऑडियंस द्वारा थार मॉडल में अधिक सिट्स और 5 Door की मांग की जा रही है। इसी को देखते हुए महिंद्रा ने अपने Mahindra Thar 5 Door न्यू मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी पर जोर दे रखा है।
ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को Mahindra Thar 5 Door मॉडल को भारतीय शोरूम में बिक्री के लिए उतर जाएगा।
जाहिर सी बात है कि पहले से ही महिंद्रा थार एक टॉप रेटेड गाड़ी है जिसे देखकर हर किसी के मन में इसे खरीदने की इच्छा जाग जाती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका 5 डोर वेरिएंट कितना ज्यादा नेक्स्ट लेवल के फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ तगड़ी बिक्री सीमा को पार करेगा।
ऑडियंस द्वारा बड़ी बेसब्री से इसके लांच होने का इंतजार है तो चलिए महिंद्र थार 5 Door वेरिएंट की लॉन्चिंग डेट पर नजर मार लेते हैं।
Mahindra Thar 5 Door launch in India
बाइक्स के मार्केट में बुलेट ने और फॉर व्हीलर के क्षेत्र में थार ने तहलका ही मचा रखा है। और अब इसका 5 Door वेरिएंट सुर्खियों में आने वाला है। जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि Mahindra Thar 5 Door को महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करने का दावा कर रही है।
कंपनी ने अपने थार मॉडल को लेकर कई खूबियों का खुलासा भी कर दिया है, इंजन और डिजाइन सब कुछ एक नंबर दिया जाएगा और पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की पूरी पूरी कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़े ! KTM का बिस्तर गोल करने, धाँसू लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT15 2.0 Superbike, क़ीमत बस इतनी …
कैसा होगा Mahindra Thar 5 Door का डिज़ाइन?
डिजाइन के बारे में जानने से पहले आपको बता दे की इस टॉप रेटेड थार मॉडल 5 Door को रॉक्स 5 डोर नाम दिया जाएगा। इसमें फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा नई ग्रिल, लॉन्ग बहिलबेस, टिजर के गोलाकार एलइडी हैडलाइट्स, सी मोटिव एलइडी डीआरएलएस,
न्यू स्टाइल के साथ डुएल टोन मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, दो एक्स्ट्रा दरवाजे, फ्रंट पार्किंग सेंसर, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन बड़े साइज के साथ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक सनरूफ,इत्यादि जबरदस्त और नेक्स्ट लेवल के फीचर्स से शामिल होंगे।
कैसा होगा Mahindra Thar 5 Door का इंजन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स 5 Door एसयूवी को 2.0 लीटर का एमस्टालिन टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ 2.2 लीटर एमहॉक डीजल के जबरदस्त इंजन के साथ लैस किया जाएगा।
इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा जो ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर पर आधारित होगा। जिस वजह से इस गाड़ी की टक्कर में कोई भी भारतीय suv नहीं मानी जा सकती। हालांकि यदि स्कॉर्पियो का कोई नया मॉडल लांच हुआ wait..अगर बात करें हाल ही में लॉन्च हुए न्यू बोलेरो मॉडल BAIC BJ40 की तो यह मॉडल इसे भारी टक्कर दे सकता है।
कितनी होगी क़ीमत?
हालांकि कंपनी द्वारा महिंद्रा थार 5 डोर की क़ीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी प्रस्तुत नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगाए गए अनुमानों के अनुसार Mahindra Thar 5 Door की कीमत 15 लाख रुपए से लेकर 22 लाख रुपए के बीच में हो सकती है।
ये भी पढ़े ! डुअल-चैनल ABS के साथ Hero Xtreme 160R हुआ लांच, कीमत सिर्फ ₹1.38 लाख