MANDALA ART Business ideas: आज हम आपके लिए लेके आये एक नई बिज़नेस जिसके बारे में आपने बहुत काम ही सुना होगा। यह एकदम न्यू एंड यूनीक है, पिछले तीन चार सालों में पूरी दुनिया में इस बिज़नेस का डिमांड बढ़ती जा रही है। अनुमान के तोर पे, भारत में 2025 में इसका मार्केट साइज 4000 -5000 करोड रुपए का हो सकता है।
Best Business Opportunities in India
आज के समय में पूरे देश में तनाव का स्टर काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, बच्चे हो या बड़े, महिला हो या पुरुष, कर्मचारी हो या बिजनेसमैन, कॉलेज स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ, सब के अंदर तनाव का स्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके लिए कई तरह के परिस्थिति जिम्मेदार है, लेकिन हम सबको इस लड़ाई से लड़ना होगा और इस परिस्थिति से बहार निकलना होगा, जिसके लिए लोग कई तरह के प्रयास करते नजर आ रहे है,
आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस लेके आये है, जो दुनिया भर में काफी सफल हो रहा है और अब भारत में शुरू हो गया है। जिसका नाम है MANDALA ART Business, जिससे आज के समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते है वो भी अपने घर और सेहर से |
सबसे पहले जानते है क्या है “MANDALA ART” ?
“MANDALA ART” कला के सबसे प्राचीन रूपों में से एक है, इस आर्ट को सर्किल भी कहा जाता है. ये एक संस्कृत से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ है चक्र. इसका जन्म भारत वर्ष में हुआ, यह हजोरो साल पुरानी कला है जिसे भगवान बुद्ध ने किया था |
जब दुनिया पे कोरोना का खतरा आया, जिसके कारन पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति बढ़ने लगी तो लोगो ने तनाव के स्तर को कम करने के उपाय खोजने लगे, जिसमे सबसे ज्यादा सफल प्रयोग रहा MANDALA ART का, कहा गया है की अगर आप बहुत अधिक तनाव में हैं और इसकी वजह से आपका हर काम प्रभावित हो रहा है तो आप मंडला आर्ट थेरेपी की मदद ले सकते हैं. आप रोज कुछ मिनट भी इस कला के लिए निकालें तो आप अंतर महसूस करेंगे. एंग्जायटी की समस्या भी इससे दूर की जा सकती है |
क्या है फायदा MANDALA ART का
अगर आप बहुत तनाव में है, एंग्जायटी की समस्या, आप हर वक्त नकारात्मक सोचते हैं, तो इन् सारी समस्याओं से बचने के लिए आप MANDALA ART का रोजाना अभ्यास करके या आर्ट थेरेपी की मदद लेके कर सकते है, जो आपको मन को शांत करने में मदद करता है. इसका नियमित अभ्यास करें तो यह इम्यूनिटी को बढ़ाने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने, नींद अच्छी करने में कारगर है जिससे कई तरह की बीमारियां होने की संभावना दूर हो जाती है.
कैसे करे MANDALA ART का बिज़नेस ?
आज कल हर किसी को पैसों की जरुरत है, इसके लिए आपको MANDALA ART का बिज़नेस स्टार्ट करना होगा। जिसके लिए आपको एक छोटी सी दूकान का जरुरत होगा, जिसमे आप MANDALA ART के प्रोडक्ट्स बेचना सुरु कर सकते है, जिसके लिए पहले आपको इसका प्रचार प्रसार करना होगा, जो की आपके शहर की हाई प्रोफाइल सोसायटी, बड़े स्कूलों के बच्चे, मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले लोग और बड़े प्रशासनिक पदों पर काम करने वाले लोगों को जोड़ना होगा।
इसके लिए आपको एक वर्कशॉप आयोजित करनी होगी, और साथ ही जहां पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, एग्जीबिशन, मेला इत्यादि का आयोजन होता है, वहां पर MANDALA ART शोकेस करना होगा, ताकि आपके शहर में जिन लोगों को MANDALA ART के बारे में नहीं पता उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों के कारण पता चलेगा और फिर माउथ पब्लिसिटी आपको आपके शहर का हीरो बना देगी।
MANDALA ART का बिज़नेस कोंन कर सकता है
सबस अच्छे तरीके से ये बिज़नेस युवा लड़के लड़कियां या फिर हाउसवाइफ महिलाएं ये बिज़नेस बहुत ही आसानी से कर सकती है, क्यूंकि ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कभी एक्सपायर नहीं करता, इस बिज़नेस के बारे में अगर आप गूगल से पता करोगे तो आपको पता चल जायेगा की ये कितना आसान बिज़नेस है इससे कोई भी कर सकता है और किसी भी उम्र के लोग कर सकते है. आज कल कई महिलाये इस बिज़नेस को बड़े अच्छे से और बड़े लेवल पे कर रही है, साथ ही अच्छी खासी इनकम गेनेराते कर रही है |
MANDALA ART बिज़नेस से कितना होगा मुनाफा
MANDALA ART का बिज़नेस को काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस मन गया है, इस बिज़नेस से आप लगभग 30% से 45% से अधिक का मुनाफा हो सकता है हर एक महीना, दिल्ली-गुड़गांव स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान के संचालक ने अपना सारा कारोबार बंद करके यह काम शुरू कर दिया, उसके बाद इस दुकान के मालिक ने पिछले दो साल में उसने अपनी कंपनी बना ली, में आपको बता दू की उस दूकान के मालिक का टर्नओवर 5 करोड़ से आधी का हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Apricot Oil Business Idea: शुरू करो ये बड़ा व्यापार, जिसमे हर महीने लाखों की होगी कमाई
Business Tips: असफल होने के ये है कारण, जाने क्या है सफलता के राज
Mobile Accessories Business Idea: कम निवेश में होगी मोटी कमाई, 5000 से शुरू करें खुद का व्यापार
Packing Business Idea: न्यूनतम निवेश पर करना है बम्पर कमाई, तो आज ही शुरू करे पैकिंग करने का बिजनेस
Business Idea: पौधे लगाकर कमाओ करोड़ों, कोई काम करने की भी ज़रूरत नही