Marriage Loan: शादी ही एक ऐसा समय होता है, जब तक शादी ख़तम न हो जाये तब तक खर्चे रुकते नहीं है। फिर चाहे कितने भी पैसे आप इकट्ठा क्यू न करे शादी के लिए, वह बचेंगे ही नहीं। कई बार तो यह भी देखा गया है। की तमाम रस्मों में भी अच्छा खासा पैसे को खर्च करने होते है। तभी जाकर वह रश्में पूरी होती हैं। ऐसे में हम जो बजट अपने दिमाग में लेकर चलते हैं, उसमें काम बन नहीं पाता हैं। अगर इस तरह की स्थिति आपके सामने आये तो ये चार ऑप्शन बहुत काम आने वाले है। तो आइये उन चारों ऑप्शन के बारे में पूरी जानकरी जानते हैं। Marriage Loan In India
ईपीएफ पर लोन (Loan against EPF)
अगर आप एक नौकरीपेशा वाले लोग है यानि की आपके पास किसी प्रकार की नौकरी हैं तो आप अपने PF Account पर लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। EPFO का नियम कहता है कि कि अगर आपकी नौकरी के 7 साल पूरे हो चुके हैं। यानी EPFO में आप 7 साल से योगदान दे रहे हैं, तो आप खुद की शादी, बेटा-बेटी, भाई-बहन आदि किसी पारिवारिक शादी के लिए EPFO से 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संगठन अपने सभी सदस्यों को EPF Account हैं एडवांस निकालने की सुविधा देता है। इसे ईEPF Loan भी कहा जाता है। यह लोन नहीं होता है, बल्कि आपके Account से एक तरह से पैसों की निकासी होती है। इस पर किसी भी प्रकार की ब्याज का भुगतान कर्मचारी को नहीं करना होता है और आप अपनी जमा राशि की एक सीमा तक ही भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए शर्त यह है कि आपका EPF Account Active होना चाहिए।
एलआईसी पॉलिसी पर लोन (Loan against LIC policy)
अभी के समय में शादी वगैरह में लोग अपनी FD का उपयोग करते हैं, लेकिन LIC की पॉलिसी को नहीं उपयोग करते है, क्योंकि ये लंबे समय तक रहती हैं। लेकिन आप चाहें तो LIC पॉलिसी को उपयोग किए बगैर ही पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। LIC की तमाम पॉलिसी पर लोन की सुविधा मिलती है।
अगर आपकी पॉलिसी पर ये सुविधा मौजूद है तो आपको पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है। पॉलिसी पर लोन देते समय बीमा कंपनी आपकी पॉलिसी को गिरवी रख लेती है। पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए आप Online और Offline दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। Offline के लिए आपको LIC Office में जाकर केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन करना होगा। तब जाकर आप LIC पॉलिसी के बिना भी पैसे का इंतजाम कर सकते हैं।
जब कोई वित्तीय आपात स्थिति आती है, तो व्यक्ति इसे सबसे तेज़ विकल्पों में से एक मानते हुए व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठा सकता है। व्यक्तिगत ऋण जैसे महंगे विकल्प के लिए जाने के बजाय, एक और त्वरित विकल्प है जिस पर कोई वित्तीय आपात स्थिति को पूरा करने पर विचार कर सकता है जो कि जीवन बीमा पॉलिसी के बदले ऋण है।
LIC अपनी बीमा पॉलिसी पर ऋण प्रदान करता है, जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों के लिए कर सकते हैं। LIC बीमा पॉलिसी लिए गए ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में कार्य करती है। यदि पॉलिसी परिपक्व हो जाती है और ऋण चुकाया नहीं जाता है तो किसी भी बकाया ऋण राशि को परिपक्वता लाभ से काट लिया जाएगा। पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में ऋण राशि में कटौती के बाद मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है।
गोल्ड लोन (Gold Loan)
अगर किसी को अचानक से पैसों की जरुरत आ जाये तो उस स्तिथि में गोल्ड लोन आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। इस लोन को लेने के सबसे पहले आपको घर में रखे सोने को गिरवी रखना पड़ता है। इसे एक से तीन साल तक के लिए लिया जा सकता है। गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है।
गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से जैसे चाहें वैसे उपयोग कर सकते हैं। लगभग सभी सरकारी बैंक और NBFC गोल्ड लोन देते हैं और आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का चुनाव कर सकते हैं।
गोल्ड लोन को बाकी लोन की तुलना में काफी सिक्योर्ड माना जाता है। इस लोन में आप अपने गोल्ड की ज्वेलरी या फिर सोने के सिक्कों को बैंक में गिरवी रख सकते हैं और बैंक आपको इसके बदले लोन देता है। यह लोन आपकी ज्वेलरी की कीमत पर डिपेंड करता है। जैसे ही आप लोन की राशि को वापस कर देते हैं बैंक आपके गोल्ड ज्वेलरी को वापस कर देता है। यह लोन बैंकों के साथ कई वित्तीय संस्था भी देते हैं। यह लोन बाकी लोन की तुलना में काफी जल्दी मिल जाता है।
पर्सनल लोन (Personal Loan)
अभी तब हमने आपको Best और सुरक्षाजनक तीनों ऑप्शन के बारे में आपको बता दिया है अगर आपके पास ये तीनो के लिए साधन नहीं है, तो आप पर्सनल लोन के ऑप्शन को चुन सकते हैं। पर्सनल लोन किसी भी बैंक से लिया जा सकता है। इसे लेने के लिए आपको किसी तरह की चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
लेकिन आपकी मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर वगैरह देखा जाता है। लोन लेते समय आपकी सैलरी स्लिप, फोटो, KYC आदि जमा करना होता है। लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है।
पर्सनल लोन पर ब्याज दर लोन राशि और उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर के आधार पर भिन्न हो सकती है। उच्च क्रेडिट स्कोर उधारकर्ता को कम ब्याज दर के साथ मदद करता है। पर्सनल लोन पर विचार करते समय, ब्याज़ दरों और पुनर्भुगतान शर्तों को समझना महत्वपूर्ण है। पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें आपके द्वारा ली गई लोन राशि, आपके क्रेडिट स्कोर, पुनर्भुगतान अवधि और आपके लोन पर ब्याज़ दर के आधार पर 6% से लगभग 36% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
यह भी पढ़ें |
Loan Foreclosure: अगर हर महीने EMI के झंझट से है परेशान, तो यंहा मिलेगा समस्या का समाधान
PPF Loan Interest: अब 1 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा पर्सनल लोन, सबसे बेहतरीन तरीका
Emergency Loan : लालच एक बुरी बला है, ध्यान रखे नही तो बरबाद हो जाओगे
Chinese Loan Apps: लोगों को डरा कर आत्महत्या के लिए करते है ब्लैकमेल