Maruti Dzire 2024: देश की जानी-मानी कार कंपनी मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट Dzire इस महीने के 11 नवंबर, 2024 को भारत में अपना नया कार लांच करेगी। जी हां, यहां हम बात कर रहे है 2024 मारुति सुजुकी डिजायर की, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की लीक इमेज इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है।
ऐसे में अगर आप भी नई मारुति सुजुकी Dzire लेना चाहते है या फिर इसके बारे में जानना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
मिलेगा दमदार पावर के साथ नए फ़ीचर्स
2024 की नई मारुति डिज़ायर में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 80bhp का पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और एजीएस (एएमटी) ऑप्शन्स के साथ आएगा, जिससे इसे बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।
इसके आलावा मारुती के इस नई सेडान में Z-Series का ये इंजन दिया है, जोकि स्विफ्ट में भी लगा है तो, इस इंजन से 26 kmpl की माइलेज ऑफर करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यही इंजन डिजायर में लगने के बाद करीब 25 km से 27 kmpl तक की माइलेज ऑफर कर सकता है।
CNG के साथ भी आएगी नई डिजायर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डिजायर का CNG वर्जन भी भारत में लांच किया जायेगा। इसके आलावा इस नई डिजायर CNG मोड पर 30-32km/kg तक की माइलेज ऑफर कर सकती है। लेकिन जहां टाटा अपनी कारों में Twin CNG टैंक ऑफर कर रही है तो वहीं मारुति सुजुकी अभी भी एक बड़ा CNG टैंक अपनी कारों शामिल कर रही है। उम्मीद है इस बार नई डिजायर में भी twin CNG टैंक में लांच किया जा सकता है।
New Dzire from Maruti Suzuki achieves five star rating in Global NCAP voluntary test.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) November 8, 2024
Read the full story here: https://t.co/kSkodw75yK#SaferCarsForIndia pic.twitter.com/2RQShXuwLU
इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ मिलेगा ये नए फीचर्स
नई मारुति सुजुकी डिजायर अपडेटेड मॉडल को ब्लू, ब्लैक, वाइट, रेड, सिल्वर, ग्रे और ब्राउन जैसे कलर ऑप्शन में लांच किया जायेगा। इसमें नया डैशबोर्ड, डुअल कलर इंटीरियर थीम, इन्फोटेनमेंट के लिए 9 इंच की स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइ़ड ऑटो और ऐपल कार प्ले, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ फर्स्ट-इन-सेगमेंट इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल सकते हैं।
कितनी होगी कीमत
वैसे तो वर्त्तमान में डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा रहा है, जिसके वजह से गाड़ी की कॉस्ट बढ़ जागती है। नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।