Maruti Dzire ZXI Plus Petrol And ZXI Plus CNG: वैसे तो आजकल नई कार खरीदना लोगों के लिए एक सुंदर सपने के पूरे होने जैसा है, लेकिन सबसे बड़ी बाधा आती है कि अच्छी कार खरीदने के लिए पैसे भी तो चाहिए। ऐसे में लोगों के लिए कार फाइनैंस कराना सुगम विकल्प हो गया है, क्योंकि यहां आप एकमुश्त पैसे देने से बच जाते हैं और लोन लेकर आसान किस्तों के जरिये बाकी पैसे धीरे-धीरे चुका देते हैं।
जो लोग इन दिनों अपने लिए मारुति सुजुकी डिजायर सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें हम इसके जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल और जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की आसान फाइनैंस डिटेल्स बताने वाले हैं। क्योंकि सुजुकी की कंपनी एक ऐसी कंपनी है जोकि मिडिल क्लास वालो के लिए उनके बजट के अंदर अच्छे से अच्छे कारों को लांच किया है।
यदि हम इसकी कीमतों के बारे में जाने तो तो मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.89 लाख रुपये है। इसमें 1197 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसकी माइलेज 22.41 kmpl तक की है। वहीं, इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। दूसरी तरह मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.12 रुपये है।
इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी मिलता है, जो कि संयुक्त रूप से 76.43 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस वेरिएंट की माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है।
क्या रहेगा मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल का लोन EMI
यदि हम मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9,94,060 रुपये है। एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इसे फाइनैंस कराएंगे तो फिर आपको 8,94,060 रुपये लोन लेना होगा। 5 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 18,559 रुपये ईएमआई लगेगा। इस कार को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.20 लाख रुपये इंट्रेस्ट लग जाएगा। तो यह बेसिकिल एक अच्छा कार सकता है।
मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस सीएनजी की क्या रहेगी लोन EMI
यदि हम दूसरी वेरिएंट यानि मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस के सीएनजी वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10,20,568 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर इसे फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,20,568 रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए आपको 19,109 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। डिजायर सीएनजी के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर सवा दो लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा। तो यह भी EMI के अनुसार अच्छा है।
ये भी पढ़े:
BYD Seal EV: BYD Seal के साथ 50 लाख से सस्ती हुई ये EV इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके तगड़े फ़ीचर्स !
Maruti Suzuki दे रही है इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, इस मॉडल खरीदने वालों की होगी अच्छी बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image