Maruti Wagon R 2025 Model: मारुति सुजुकी ने अपने सबसे एडवांस्ड Z सीरीज इंजन को सबसे पहले स्विफ्ट और बाद में डिजायर में शामिल किया था। अब इसी इंजन को कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय कार वैगन-आर में शामिल करने जा रही है। सोर्स के मुताबिक नई वैगन-आर को 17 जनवरी को ऑटो एक्सपो में लांच किया जा सकता है।
लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि कार में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके डायमेंशन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
मिलेगा खतरनाक लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति नई वैगन-आर को पूरी तरह से अपडेट करने जा रही है, एक लंबे समय से इस कार को कोई खास अपडेट नहीं हुआ। डिजाइन से लेकर इंटीरियर में तो नयापन देखने को मिलेगा ही साथ ही इसमें नया केबिन भी आपको मिल सकता है। इस समय Wagon R की एक्स-शो रूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। नए फीचर्स के आने के इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Maruti Wagon R 2025 Model मिलेंगे ये बड़े बदलाव
अपडेटेड वैगनआर में नए फीचर्स की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिएंट आईएसएस और एजीएस में हिल होल्ड असिस्ट के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कार में 4 स्पीकर के साथ 17.78 सेमी (7″) स्मार्टप्ले, स्टूडियो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलता है।
इसके अलावा, इसमें ग्राहकों को कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए क्लाउड-बेस्ड फीचर्स में मिलेंगे। कार को दो ड्यूल टोन कलर जैसे गैलेंट रेड विद ब्लैक रूफ और मैग्मा ग्रे विद ब्लैक रू समेत कई नए रंग विकल्पों में भी लांच किया गया है।
दोनों वैरिएंट में मिलेगी फैक्टरी फिडेट CNG किट
दिलचस्प बात यह है कि Maruti Suzuki ने इस अवसर का उपयोग खरीदारों को और भी बेहतर कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करने के लिए वैरिएंट लाइन-अप को फिर से करने के लिए किया है। कंपनी ने फ्लीट उपभोक्ताओं के लिए नया टूर एच3 ट्रिम भी लांच किया गया है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प अब वीएक्सआई ट्रिम में भी उपलब्ध होगा। हालांकि, 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर नए लांच किए गए ZXI+ ट्रिम में ही उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े ! लड़को के लिए मिशाल बनकर आई Kawasaki Versys-X 300, मिलेगा धांसू लुक के साथ कई एडवांस फीचर्स