Maruti XL7 Car Launched: भारतीय बाज़ारों में Maruti XL7 कार को बहुत जल्द लॉन्च कर दिया जायेगा, जिसमे ग्राहक को पावरफुल इंजन के साथ अच्छा माइलेज भी देखने के लिए मिल जाएगा। कंपनी द्वारा अपनी इस फोर व्हीलर में काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ नए फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
वही इसमें काफी लग्जरी इंटीरियर के साथ पहले की तुलना में नए बदलाव वाले फीचर्स देखने को मिलेगी। तो चलिए अब इसके कुछ तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Maruti XL7 कार में मिलेंगे धाँसू फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में कंपनी ने पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक टॉक कनवर्टर गियर बॉक्स के साथ लांच करने वाली है। साथ ही इसमें touch screen infotainment, एनालॉग instrument cluster, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार प्ले, wireless mobile charging, 360 डिग्री कैमरा,
एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई धांसू फीचर्स भी दिए जायेंगे। इसके आलावा कंपनी ने इस कार में 22 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज आसानी से दे सकती है।
ये भी पढ़े ! 4.57 करोड़ रुपये वाली Lamborghini Urus SE कार भारत में हुई लांच !
Maruti XL7 कार का दमदार इंजन
कंपनी ने Maruti XL7 कार में बहुत ही पावरफुल इंजन दिया जाता है। इसके आलावा इस कार्य में आपको 1.5-litre K15B petrol engine इंजन लगाया है, जोकि 105 ps की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस गारी हमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में देखने को मिलेगी।
Maruti XL7 New Car Price in India
मारुति की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में यह गाड़ी थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन फीचर्स और लग्जरी लुक के साथ में बेहतरीन इंटीरियर में वर्ष 2024 में अन्य गाड़ियों के मुकाबले में New Maruti XL7 Car सबसे शानदार विकल्प है। मारुति की इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपए है।
ये भी पढ़े ! Upcoming Midsize Cars: बहुत जल्द लांच होगी 3 नई मिडसाइज कार, इस लिस्ट में एक EV भी है शामिल।