Meiyazhagan Box Office Collection: कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई जूनियर NTR, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा का भारत मे 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है। लेकिन 27 सितम्बर को रिलीज हुई साउथ की एक फिल्म, जिसने देवरा के होते हुए सिनेमाघरों मे अच्छी कमाई अपने नाम हासिल कर ली है।
दर्शको द्वारा इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। हम जिस साउथ फिल्म की बात कर रहे है उसका नाम ‘मियाझागन’ है, जिसमे सुपरस्टार कार्थी और अरविंद स्वामी लीड रोल मे है। देवरा और मियाझागन दोनों फिल्मे ही तेलेगु भाषा मे है लेकिन 3 दिन की कमाई के मामले मे तमिल भाषा मे मियाझागन फिल्म की कमाई देवरा से बहत ज्यादा है।
मियाझागन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
35 करोड़ के बजट मे बनी मियाझागन ने बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर धमाल मचा दिया है ट्रैकर के अनुसार, पहले दिन मियाझागन ने 3.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग अपने नाम की थी, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 5.3 करोड़ पहुंचा, जिसमे तमिल मे 4.15 करोड़ और तेलेगु मे 1.15 करोड़ का फिल्म मे कलेक्शन किया, वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 5.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद इस फिल्म का विकेंड कलेक्शन 14 करोड़ तक पहुंच गया।
देवरा फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें देवरा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी, और दूसरे दिन यह आंकड़ा 1.05 करोड़ रुपए पहुंचा, जबकि तीसरे दिन भी 1.05 करोड़ रुपए की कमाई ही फिल्म ने की। इसके पहले विकेंड के बाद देवरा का कुल कलेक्शन 3.1 करोड़ रुपए हुआ, हालांकि सभी भाषाओ मे भारत मे देवरा ने 161 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसमे तेलेगु भाषा मे 128 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है।
कैसी है मियाझागन फिल्म?
मियाझागन फिल्म 27 सितम्बर, 2024 को रिलीज हुई थी और यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसे सी. प्रेम कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म मे कार्थी लीड रोल मे और अरविंद स्वामी, राजकिरण, श्री दिव्या, स्वाति कोंडे, देवदर्शनी, जयप्रकाश और श्रीरंजनी अहम किरदार में हैं।
ये भी पढ़े ! पाकिस्तानी की सबसे लोकप्रिय टिकटॉकर मिनाहिल मालिक का MMS हुआ लीक, इंटरनेट मचा रहा बवाल।


Hi everyone, it’s my first pay a visit at this web site, and piecee oof writing is genuinely fruitful in ffavor of me, keep up postring these types
of content. https://bookofdead34.wordpress.com/