Merry Christmas Wishes For Girlfriend In Hindi: जैसा कि आप सब जानते है क्रिसमस साल का सबसे खूबसूरत त्योहारों में से एक है। यह प्यार, खुशी और एक-दूसरे के साथ समय बिताने का त्योहार है। इस खास मौके पर हम अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं जरूर देना चाहिए। ताकि उनको भी आपके प्रति अच्छी भावना प्रकट हो।
इसके आलावा क्रिसमस का त्यौहार न केवल दोस्तों और परिवार के साथ खुशियाँ बांटने का समय है, बल्कि यह आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाने का एक बेहतरीन अवसर भी है। इसके आलावा क्रिसमस की छोटी-छोटी शुभकामनाओं के साथ अपने प्यार का इज़हार करें।
अगर आप भी इस क्रिसमस पर अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ खास और दिल छू लेने वाले मेसेज से विश करना चाहते है, तो आपके इसी परेशनी को दूर करने के लिए हम लेकर आये है 8 बेहतरीन दिल छू लेने वाले मेसेज, तो आइये जानते है।
Merry Christmas Wishes For Girlfriend In Hindi
1. “दिल चाहत है, कि आप, इस Christmas का “भरपूर” मज़ा लें,
और प्रभु यीशु मसीह आपके, सभी “सपनो” को हकीकत में बदल दें”
क्रिसमस की हार्दिक शुभकानाएं।
2. सितारे जब चमकते हैं तुम्हारी याद आती है
कभी मुझको हँसाती है कभी मुझको रुलाती है।
पकड़ कर हाथ मेरा ये नज़ारे क्यों दिखाये थे,
चले जाना तुम्हें जब था गले फिर क्यों लगाये थे।
दिलों का हाल आँखें ये ज़माने से कभी मुझको हँसाती है कभी मुझको रुलाती है।
मैरी क्रिसमस मेरी जान।
3. * टूटती नहीं “खामोशिया *रुकते नहीं आश्का
“ये बहाव *वक्त घड़ी का “थमेगा कैसे * जब यहाँ थमता नहीं “दर्द का सैलाब स्नेह।
मेरी जान को क्रिसमस की ढेरों शुभकानाएं।
4. जो मेरे दिल पर राज करती है,
उसे मैं क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं।
यह छुट्टियों का मौसम आपके जीवन में ढेर सारी मुस्कुराहट और
ढेर सारी खुशियां लेकर आए।
मैरी क्रिसमस मेरी जान।
5. कुछ संवर सा जाता है एक तेरे मुस्कुराने से, कुछ बिखर सा जाता है एक तेरे करीब न आने से,
यूं तो लबालब है सा है जिंदगी में रिश्तों का समंदर, पर कुछ गुजर सा जाता है बस एक तेरे दूर जाने से।
हलचलें तो बेपनाह हैं मेरी जिंदगी के इस भंवर में, मगर ठहर सा जाता है वक्त तेरे चेहरे पे नजरें टिकाने से,
नजदीकियां हों या दूरियां अब सुकून है तेरी याद आने से।
Merry Christmas my love.
6. रोज आंखे खुलते ही जिसकी याद आए,
वो है प्यार. जिसकी आवाज सुनने के लिए सारा दिन इंतजार रहे,
वो है प्यार.. जिससे झगड़ा करने के बाद भी उसके मनाने का इंतजार रहे,
वो है प्यार.. पूरी दुनिया के खुशी में भी एक इंसान की कमी आपको उदास करे,
वो है प्यार. किसी की बातें सोचकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकानाएं।
7. क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
Merry Christmas!
ये भी पढ़े ! Christmas Day in different countries: अलग-अलग देशों में कैसे मनाया जाता है क्रिसमस है त्यौहार, देखें लिस्ट!