IPL 2024 MI vs SRH: आज का मैच 5 बार की चैंपियन मुंबई एवं 2016 की चैंपियन हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमे कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया हैदराबाद ने मुंबई को 277 रनो का लक्ष्य दिया जो की अब तक का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेड ने 24 गेदो पर 62 रन एवं अभिषेक शर्मा ने 2े3 गेदो पर 63 रन एवं क्लासेन ने 34 गेदो पर 80 रनो की ख़तरनाक पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 अतिशी छक्के भी लगाय। वही मारकरम ने 42 रन एवं मयंक ने 11 रनो की का योगदान दिया। वही मुंबई के लिए हार्दिक,कोटजी एवं पियूष चावला ने एक एक विकेट लिए।
अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे माफाखा ने 4 ओवर मे 66 रन दिए। जबाब मे मुंबई की टीम पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की ओपनर रोहित शर्मा एवं किशन ने अर्ध शतकीय साझेदारी की मुंबई का पहला विकेट 56 रन के स्कोर पर किशन के रूप गिरा।
इसके बाद रोहित शर्मा भी 26 रनो के निजी स्कोर पर आउट हुए वह कमिम्स का शिकार बने। इसके बाद नमन धीर ने एवं तिलक वर्मा ने मुंबई के स्कोर को 150 रनो तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद विकेट गिरने के बाद मुंबई की अपना रिदम खो बैठी। मुंबई को अंतिम 6 ओवर मे जीत के लिए 96 रनो की जरुरत थी लेकिन मुंबई के बल्लेबाज टारगेट को चेस नहीं कर पाए मुंबई के लिए रोहित ने 26, किशन ने 32,नमन ने 30, हार्दिक ने 24 एवं टीम डेविड ने 42 एवं रदरफोर्ड ने 15 रनो का योगदान दिया।
हैदराबाद के लिए पेट कमिंस एवं उनादकट ने दो दो विकेट लिए। वही सहबाज अहमद ने 1 विकेट लिया। हैदराबाद ने यह मैच 31 रनो से अपने नाम किया।
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना
हैदराबाद ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया उन्होंने ने बैंगलोर के 263 रनो के स्कोर को तोड़ा। हैदराबाद ने 277 रनो को स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसमे हैदराबाद के बल्लेबाजो ने 18 छक्के जड़े वही हैदराबाद के लिए क्लासेन ने सबसे ज्यादा रन 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा हेड ने 62 एवं अभिषेक ने 63 बनाए।
एक मैच मे लगे सबसे ज्यादा छक्के।
इस मैच मे एक रिकॉर्ड बना जिसमे एक मैच मे सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी बना इस मैच मे कुल मिलाकर 38 छक्के लगे जो की अब के किसी आईपीएल मैच के सबसे ज्यादा है। मुंबई ने 20 तो वही हैदराबाद ने छक्के लगाय।
क्लासेन की क्लासिक बल्लेबाजी
हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन क्लासेन ने 80 रनो की नाबाद पारी खेली उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 277 रनो तक स्कोर पहुंचाया जिसमे उन्होंने 34 गेदो पर 80 की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 छक्के एवं 4 चौके जड़े।
हैदराबाद के बल्लेबाजो ने बनाया रिकॉर्ड
आज के मैच मे हैदराबाद के बल्लेबाजो ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 277 स्कोर बोर्ड पर लगाय। हैदराबाद के लिए हेड ने 62, अभिषेक ने 63 एवं क्लासेन ने 80 रनो की तूफानी पारी खेली। वही मारक्रम ने 42 एवं मयंक ने 11 रनो का योगदान दिया।
हेड एवं अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की और से ओपनर हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेदो पर 62 रनो की विस्फोटक पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके एवं 3 छक्के शामिल थे। एवं मयंक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ने 23 गेदो पर 63 रन की एक तूफानी पारी खेलते हुए 3 चौके एवं 7 छक्के जड़े। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 63 रनो की साझेदारी की। दूसरे विकेट के रूप मे हेड का विकेट 113 रनो पर गिरा।
तिलक वर्मा की पारी नहीं आई काम।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रनो की पारी तिलक वर्मा ने खेली उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 बॉल पर 64 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने इसमें 6 छक्के एवं 2 चौके लगाय।
– 523 Runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024
– 16, 18, 23 and 24 balls fifties.
– Highest team total in IPL.
– Highest team total in IPL while chasing.
– Most sixes in an IPL match.
– Most sixes in a T20 match.
– Most runs in a T20 match.
THE CRAZIEST IPL MATCH HAS JUST ENDED IN HYDERABAD…!!!! 🤯 pic.twitter.com/3WQtEHCEVv
ये भी पढ़े:
GT vs MI, 5th Match: गुजरात ने दर्ज़ की पहली जीत मुंबई को 6 रनो से हराया।
IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान का विजयी आगाज लखनऊ सुपर जॉयजाट्स को 20 रनों से हराया !
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
IPL 2024: Kolkata vs Hyderabad श्रेयस अय्यर का सामना होगा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंस से।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image