Microsoft AI Odyssey: Microsoft के द्वारा AI Training की शुरुवात होने वाली है, जिसमे 1 लाख भारतीय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, जिसका शुल्क हर एक के लिए बिल्कुल मुफ्त है। जिससे हर एक इच्छुक आवेदक अपना Microsoft AI Odyssey Training Program में आवेदन कर सकेगा और Ai के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बेहतर बना पाएगा क्योंकि Microsoft एक बहुत बड़ी कंपनी है, जिससे अगर आप Training लेते है तब आपके अच्छी नौकरी लगने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है और यह हर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए सुनहरा मौका बन सकता है।
आज के समय में AI की कार्य क्षमता बढ़ती जा रही है, और आपको भी पता होगा कि आज के समय में AI हर एक क्षेत्र में काम करने के लिए बिल्कुल सक्षम है। ऐसे में न सिर्फ हम बल्कि हर एक कंपनी और इंटरप्राइजेज भी AI के साथ काम कर रहे हैं और इस बढ़ती मांग और बदलते समय में AI के बारे में सीखना, जानना और समझना हमारे लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है।
इसीलिए Microsoft AI Odyssey Training Program में अगर आप हिस्सा लेते हैं। तब आप भी AI से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल कर पाएंगे और आने वाले समय में इससे जुड़ी कई सारी नौकरियां भी आएगी, जिसमें आपको बहुत अच्छा एडवांटेज देखने को मिलेगा।
Microsoft AI Odyssey Program क्या है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Microsoft ने एक नया Ai ट्रेनिंग प्रोग्राम निकाला है। जिसका नाम Microsoft AI Odyssey Program है। इसके अंतर्गत एक लाख भारतीय अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे, जो की बिल्कुल फ्री में है और आपको यह जानकारी होगी। कि वर्तमान में AI की मांग बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में Ai की क्षमता और डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। जिसको देखते हुए Microsoft ने यह AI का प्रोग्राम लॉन्च किया है। जिसमें आपको भी जरूर से रजिस्ट्रेशन करना चाहिए और इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहिए।
Microsoft AI Odyssey के लाभ क्या है ?
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस Ai Program के क्या लाभ है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसने अगर Ai ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है, तब यह आपके लिए एक बहुत अच्छा सुनहरा मौका होगा। जो मौका आपको बिल्कुल भी नहीं खोना चाहिए और अगर बात करें, इसके फायदे की तो इससे आपको AI के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। जिससे आने वाले समय में आप एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको एक Microsoft AI Tour का Vip Pass मिलेगा। अगर आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा कर लेते है।
Microsoft AI Odyssey Registration कैसे करें ?
अब अगर आप भी इस Microsoft AI Odyssey में हिस्सा लेने के लिए उठ चुका है तो आपको बहुत जल्दी ही इसमें आवेदन करना पड़ेगा। क्योंकि इसमें सिर्फ 1 लाख लोग ही आवेदन कर पाएंगे। इसीलिए आपको इसमें तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:
- सबसे पहले आपको aka.ms/AIOdyssey की लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही से आपको भर देनी है।
- इसके बाद ही आपको Learning Program से जुड़े Resource दे दिए जायेंगे।
- जिसका एक्सेस करके आप यह प्रोग्राम Complete करना होगा।
यह भी पढ़ें |
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
AI Voice Cloning Scam : ये बड़ा Scam बदल देगा भारत, जाने क्या है उपाय
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम