Miss Universe 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ला प्लाटा की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। और उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया है। अब वो अर्जेंटीना में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 की उम्र में रचा इतिहास?
आपको बताते चले कि, होला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज पेशे से एक एडवोकेट और पत्रकार हैं। और वो अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस की राजधानी ला प्लाटा में रहती हैं। उन्होंने 60 साल की उम्र में उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।आपको बता दें कि एलेजांद्रा मारिसा ने ना सिर्फ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जीता है। बल्कि अपनी उम्र की बहुत सी महिलाओं को प्रेरित भी किया है। उन्होंने बाकी कई महिलाओं में नया आत्मविश्वास जगाया है।

अपने सफलता में क्या बोली एलेजांद्रा?
एलेजांद्रा का मानना था कि वह लंबे समय से विश्वव्यापी सौंदर्य प्रतियोगिता से बाहर हैं, लेकिन 2023 में नियम बदलने पर उनकी राय बदल गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 1952 में, मिस यूनिवर्स प्रतियोगियों में शामिल होने की उम्र 18 से 28 वर्ष की सख्त सीमा में होनी जरूरी थी। उन्हें बिना किसी संतान के अकेले रहना आवश्यक था।
हालांकि, पिछले साल पेजेंट ने फैसला सुनाया कि 18 से 73 वर्ष की महिलाओं को किसी भी अन्य कारक की परवाह किए बिना प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है। एलेजांद्रा रोड्रिग्ज, जिनका शानदार लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है, अपनी सुंदरता के लिए अपनी जीवनशैली को श्रेय देती हैं और कहती हैं कि वह अपने आहार का ध्यान रखती हैं और सक्रिय रहती हैं। उन्होंने प्रेस को बताया, “बुनियादी बात स्वस्थ जीवन जीना, अच्छा खाना, शारीरिक गतिविधि करना है।
पेशे से वकील और पत्रकार हैं एलेजांद्रा
एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ला प्लाटा की रहने वाली हैं। वह पेशे से वकील और पत्रकार हैं। एलेजांद्रा की ये जीत लाखों करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार एलेजांद्रा यहीं नहीं रुकने वाली हैं। इसके बाद अगले ही महीने यानी मई 2024 में होने वाली मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स का वह प्रतिनिधित्व करेंगी। अगर इसमें वो विनर बन जाती हैं तो मैक्सिको में सितंबर 2024 में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स में वह दुनिया के सामने अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कब शुरू हुई चर्चा?
27 साल की रियाद मॉडल रूमी अल-क़हतानी ने सऊदी झंडे के साथ पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा था कि वह मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए गर्व महसूस कर रही हैं। हालांकि बाद में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एक बयान जारी कर इसे ‘झूठा और भ्रामक’ बताया गया था।
AFP से बात करते हुए क़हतानी ने बताया कि संगठन ने उनसे सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने के लिए संपर्क किया है। बातचीत शुरू हुई लेकिन यह रमज़ान के महीने में हुई थी इसलिए मैं जवाब नहीं दे पाई, अभी भी बातचीत जारी है और उम्मीद है कि इसका परिणाम अच्छा होगा।
ये भी पढ़े:
Met Gala 2024 में Priyanka Chopra नहीं ले पाएंगी हिस्सा, एक्ट्रेस ने खुद बताई ये वजह।
Arti Singh Husband Net Worth: आरती सिंह के पति दीपिक चौहान कितने अमीर है, जानें पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
This design is wicked! You most certainly know how to keep a reader amused.
Between your wit and your videos, I wass almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job.
I realy enjoyed what you hadd to say, and more than that, how yoou presented it.
Too cool! https://z42Mi.mssg.me/