Mobile Phone Cover Business Ideas 2024: घर बैठे आज ही शुरू करे ये लाजवाब बिज़नेस, लागत कम लगेगी और मुनाफा अधिक होगा। कहने का मतलव ये है कि रोजाना घर बैठे आप 4000 से 5000 रूपये की कमाई कर सकते हैं। आज कल मार्केट में मोबाइल कवर की डिमांड काफी ज्यादा है। मोबाइल कवर प्रिंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें बेहद मामूली निवेश करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसे आप नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर इंसान की जरूरत का अहम हिस्सा बन चुका है। तो यह एक बेहतरीन Business Option है उनके लिए, जिनके पास पैसो की तंगी रहती है या यूँ कहे उनके पास Income बहुत कम होती हैं। तो आइये इस बिज़नेस को शुरू करने से लेकर मुनाफा तक के बारे में A to Z जानकारी जानते हैं।
प्रिंटिंग मशीने ख़रीदे (Buy Printing Machines)
इस बिज़नेस को शुरू करने से सबसे पहले सादे प्लास्टिक या सिलिकॉन मोबाइल कवर खरीदें और साथ ही आपको मोबाइल कवर प्रिंटिंग मशीन खरीदनि होगी। इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटॉप सब्लिमेशन मशीन ,प्रिंटिंग स्याही या सब्लिमेशन पेपर ये सारा समान आपको मार्किट से खरीदना होगा। इनमे 3D सब्लिमेशन मशीन ,जो मोबाइल कवर प्रिंट करती है आपको 25000 रूपये में आसानी से मिल जाएगी।
कवर प्रिंट करने में समय (Cover Printing Time)
अगर आप मोबाइल कवर को प्रिंट आउट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम एक बार में तीन कवर को आराम से प्रिंट किया जा सकता है जिसमें आपको 8 से 10 मिनट तक का समय लग सकता है ऐसे में अगर आप कर कर डिजाइन करते हैं तो आप 20 से 30 मिनट में यह प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं और बैक कवर का प्रिंटआउट कर सकते हैं।
मोबाइल कवर को बनाने हेतु जरुरी चीजें (Things Needed to Make Mobile Cover)
मोबाइल कवर को बनाने के लिए इन जरुरी चीजों की आवश्यकता होती हैं।
- पेकिंग मशीन जो मेनुअल 1,000 से लेकर 15,000 रूपये तक के होते है।
- मोबाइल कवर की डाई जो 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की होती है।
- Mobile कवर की सीट जो 8 रुपयों से लेकर 50 रुपयों तक की सीट होती है।
- आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए।
- एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ेगा 5-7 हज़ार का इस सॉफ्टवेयर में आपको 5 से 6 हजार डिजाइन मिलेगी।
प्रोडक्ट को ऑनलाइन कि मदद से बेचें (Sell Products Online)
मोबाइल कवर को आप आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने में आपको ज्यादा लागत भी नहीं आती है और इससे मुनाफ़ा भी ज्यादा हो जाता है। आप इसे मार्केट में रिटेल या होलसेल भी सेल कर सकते हैं या अपनी शॉप खोलकर भी इसे बेच सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन की बात करें तो आप इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिशो, स्नेपडील आदि और भी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिन पर आप अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
मोबाइल कवर से कितना मुनाफा होगा (How Much Profit will be made from Mobile Cover)
अगर हम इसकी कमाई कि बात करे तो जैसा कि एक मोबाइल कवर को बनाने में कुल लागत लगभग 30 से 50 रुपए होती है। जबकि यह मोबाइल कवर बाजार में आसानी से 150 रुपये से 250 रुपये तक में बेचा जाता है। प्रत्येक मोबाइल बैक कवर पर 130 से 200 रुपये तक का लाभ होता है।
अगर आपका मोबाइल कवर ज्यादा अट्रैक्टिव हुआ तो 300 रुपए या उससे अधिक तक का भी लाभ अर्जित कर आपको दे सकता है।अगर आप हर महीने सभी प्लेटफार्म जैसे अमेज़न फ्लिपकार्ट मीशो के अलावा अन्य माध्यम से सिर्फ 1,000 पीस भी बेचते हैं तब भी आपको हर महीने 2,00,000 रुपये तक का मुनाफा आसानी से प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें |
Best Small Business Idea – Mobile Micro ATM Business शुरू करें, हर महीने होगी 1 लाख रु.तक की कमाई। जाने कैसे
Mobile Accessories Business Idea: कम निवेश में होगी मोटी कमाई, 5000 से शुरू करें खुद का व्यापार
Best Mobile Phones: बजट में फिट होंगे ये 5 सस्ते 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?