Mobile Technology: आपको यह जानकारी तो होगी की आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पसंद किया जाने वाला डिवाइस Mobile ही है। जिसको हर कोई चला रहा है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है और फिर आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन रहता ही रहता है।
जिसमें वह तरह-तरह के Apps Download करता है और तरह-तरह के अपने कार्य करता है और यह सारे कार्य करने के लिए कुछ एप्लीकेशंस की जरूरत होती है। क्योंकि हर एक कार्य के लिए एक एप्लीकेशन बनाया गया है और ऐसे में हर एक एप्लीकेशन को Download करना और फिर उसका इस्तेमाल करना यह दर्शाता है, कि लोगों ने Mobile फोन को कितना पसंद किया है।
हर वर्ष एक रिपोर्ट सामने आती है, जिसमें बताया जाता है कि लोगों ने सबसे ज्यादा Mobile फोन में कौन से एप्स Download किया या फिर क्या इस्तेमाल किया है। ऐसे ही पिछले वर्ष 2023 में भी कुछ एप्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया है, जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और साथ ही साथ आपको बता दे, की कुछ ऐसे एप्स भी हैं, जिन्होंने अपना बिजनेस इतना बड़ा कर दिया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा, जो कि सिर्फ और सिर्फ Technology की सहायता से ही संभव हो पाया है और एक App इतना ज्यादा करोड़ का बिजनेस कर पाएगा यह सोचना भी नामुंकिन सा था।
Mobile Technology सब पर भारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Mobile Technology आज के समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Technology में से एक है और ऐसे में हर वर्ष लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में एप्स Download किए जाते हैं। जिन एप्स का काम किसी पार्टिकुलर कार्य को पूरा करने के लिए और यूजर्स को उनके कार्य में मदद करने के लिए होता है। ऐसे में हर एक यूजर अपने छोटे से छोटे कार्य के लिए एक App Download करता है, और उसका इस्तेमाल करता है, ऐसे में आज के समय में वर्तमान में हर एक कार्य के लिए, जैसे की शॉपिंग के लिए, रेस्टोरेंट के लिए, चैटिंग के लिए, वीडियो कॉल के लिए, सबके लिए कई सारे Apps मौजूद हैं जिनका पहला यूजर Download करता है उसके बाद इस्तेमाल करता है, यह दर्शाता है की Mobile एक सबसे बड़ी Technology है जो की सारी Technology पर भारी है।
पिछले वर्ष Mobile Technology के अंतर्गत कितने एप्स हुए Download ?
आपके मन में अब सबसे बड़ा सवाल है आ रहा होगा कि पिछले वर्ष यानी की 2023 में सबसे ज्यादा एप्स कौन से Download हुए और कुल कितने एप्स Download हुए। तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले वर्ष 2023 में 1 जनवरी से लेकर 30 दिसंबर तक कुल 2600 करोड़ एप्स को यूजर्स ने Download किया है, जिनका इस्तेमाल करके वह यूजर अपने छोटे-मोटे कार्य कर रहा है, ऐसे में यह दर्शाता है कि इन एप्स की डिमांड कितनी ज्यादा है।
Mobile Technology में पिछले वर्ष आई गिरावट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 में यानी की 1 जनवरी 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक कुल 2800 करोड़ एप्स को Download किया गया था, यानी की 2022 में ज्यादा एप्स Download किए गए थे, जिनकी मात्र 7% 2023 से ज्यादा है।
Google के यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा
आपको बता दें, कि 1 जनवरी से 23 दिसंबर 2023 में Google के बहुत से एप्स आए थे और फिर Google एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो की अक्सर ही नए-नए एप्स यूजर्स के लिए लेकर आती रहती है. ऐसे में यूजर्स ने इस दौरान कुल 7 करोड़ बार Google के एप्स को Download किया है। इस तरह से Google के Apps के कुल Download की संख्या 45 करोड़ हो चुकी है, जो की एक बहुत बड़ा नंबर है, साथ में आपको बता दें कि Google प्ले स्टोर जो की एक बहुत बड़ा स्टोर है, जहां पर आपको हर एक App मिल जाता है इससे Google ने 158 करोड रुपए पिछले वर्ष कमाए हैं।
यह भी पढ़ें |
200MP कैमरा और 120W के चार्जर के साथ Launch हुआ Redmi Note 13 Pro Plus
Tech Trends In 2024: अब 2024 में दिखेंगे बेहतरीन Technology में बदलाव
Apple iPhone 16 Launch In 2024 : इसी साल Apple Launch करेगा कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Realme C53 Price: 108 MP Camera वाला फोन मात्रा 9,999 रुपए में, जाने कैसे खरीदना है ?