L2 Empuraan: इस समय मलयालम फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ सुर्खियों में छाया हुआ है। लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो, 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर रिलीज होने की चर्चा जोरों पर है। वहीं जब से भाईजान ने फिल्म की पहली झलक दिखाई है। फैंस इंतजार कर रहे हैं कि इस बार क्या सलमान खान अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
लेकिन लगता है कि अब बॉलीवुड सुपरस्टार को थोड़ा डरने की जरुरत है। ऐसा हम नहीं बल्कि 27 मार्च को कथित तौर पर रिलीज होने जा रही L2E Empuraan का टीजर कह रहा है, जो 26 जनवरी के मौके पर कोच्ची में एक ग्रैंड इवेंट में रिलीज कर दिया गया था। इस टीजर में मोहनलाल को आइकॉनिक स्टीफन नेदुम्बली के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है, जिन्हें अब्राहम खुरेशी या लूसिफर के नाम से भी जाना जाता है, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।

5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वॉरियर और टोविनो थॉमस के अलावा फिल्म में इंद्रजीत सुकुमारन, सानिया अयप्पन, अर्जुन दास, सूरज वेंजारामूडु, सचिन खेडेकर, और बैजू संतोष जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म 27 मार्च 2025 को पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी शामिल हैं।
फिल्म L2 Empuraan’ का टीजर हुआ आउट
दरअसल, ये फिल्म एक प्लान्ड ट्राईलॉजी मूवी का दूसरा पार्ट है। ये साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मलयालम पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘लुसिफर’ का सीक्वल है। फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, फेमस स्टीफन नेदुम्बली के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्हें अब्राहम खुरेशी या लूसिफर के नाम से भी जाना जाता है।
This Deal is with the devil!
— Phars Film Co LLC (@PharsFilm) February 22, 2025
#Empuraan is set to rule!#L2E Releasing on 27th March 2025
Malayalam | Tamil | Telugu | Kannada | Hindi@empuraanmovie @mohanlal @PrithviOfficial @lycaproductions #Subaskaran @gkmtamilkumaran @antonyperumbavoor @aashirvadcine… pic.twitter.com/PNlfNwp8xA
क्या सिकंदर को दे पायेगा टक्कर
28 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहले से ही चर्चाओं में है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भाईजान इस फिल्म से अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे। लेकिन L2E Empuraan का टीजर सामने आने के बाद, सलमान को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। जहां ‘सिकंदर’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। वहीं ‘L2E Empuraan’ की कहानी, स्टारकास्ट और एक्शन इसे एक पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बना सकती है।
ये भी पढ़े ! Maa Release Date: कब रिलीज़ होगी Kajol की नयी हॉरर मूवी ‘मां’, यहाँ जानें डिटेल्स!