Money Earning Tips 2024 : अगर आप एक बेरोजगार आदमी है, या फिर Housewife या College Student है। तो आप घर बैठे ही बड़े आसानी से Part-time काम करके हर महीने 30000 रूपये कमा सकते है। वो भी इन आसान तरीको से, इसका सबसे अच्छी बात ये है, की आप सिर्फ Laptop या अपने Mobile Phone के माध्यम से ये काम कर सकते है। बस आपके पास एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए।
लोग अक्सर Internet पर Online पैसे कमाने के तमाम तरीके ढूंढ़ते रहते है। तो आज मै आपके लिए लेके आय हु ऐसे 10 Best Online पैसे कमाने के तरीके, जिसके मदद से आप हर महीने 30000 रूपये से लेकर लाखों रूपये तक आराम से कमा सकते है। वो भी Part-time काम करके कुछ ऐसे भी तरीके बताऊंगा जहा पर आप अपना कुछ Income को Investकरके भी पैसे कमा सकते है। तो आइये अब हम इन्हे पुरे विस्तार से समझते है।
01. PaisaLive.com
यह एक PaisaLive.com Website है, जहा पर आपको Email को पढ़ने के साथ-साथ बाकि User को invite करने का बहुत अच्छा अवसर मिलता है। इसके लिए आपको इसमें अपना एक Account create करना होता है। जिसमे आपको 99 रूपये आपके Account में Credit हो जाते है। और जैसे -जैसे आप अपने दोस्तों का Account बनाते है। तो आपको इसमें एक Income होती है। अगर आप हर Email को पढ़ते है तो आपको पड Email के अनुसार, 25 पैसे से 5 रुपया तक की Income होती है। इसका Credit PaisaLive.com अपने तरफ से खुद करता है, जिसमे आपको चेक या फिर Direct आपके अकाउंट में भेज दिए जाते है।
02. App Testing
अगर आप technical background से हैं। तो आप इस काम को घर बैठे सकते है। साथ-ही-साथ इससे लाखो रूपये की Income भी कर सकते है। App Testing में बस आपको App Testing नौकरियों में बग और Usability Issues के लिए Mobile App की Testing की जाती है।
03. SenderEarning.com
आप SenderEarning.com Website पर जाकर सबसे पहले आपको अपना एक Account बनाना होगा। जिसमे आपको Proof के लिए कुछ जानकारी बोलेंगे Visit करने के लिए, लेकिन हमें सोच समझकर इस Website पर Visit करना होगा। क्यूंकि कुछ Feck भी मार्किट में लांच हुआ है। तो इस करने से पहले अच्छे से जानले और समझले उसके बाद आप अपनी जानकारी को Visit कर सकते है।
अगर आप इसे 6 महीने तक Visit नहीं करते हैं। तो आपका Account Deactivated हो जाएगा। यह Website एक Email पढ़ने के लिए आपको करीब 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपये का भुगतान करनी होगी। उसके बाद आपको इसमें पैसे निकालने के लिए कम से कम 2,100 रुपये कमाने पड़ते हैं। तब जाकर आप इससे अपनी Income निकल सकते है।
04. Transcription
Transcription नौकरियों में Audio या Video Recording को Text में Transcript करना होता है। यदि आपकी Typing Speed अच्छी है, तो आप ऑनलाइन कई कंपनियों के Project काम कर सकते है। अगर आपकी मेहनत अच्छी रही तो आप उस Company के Manager भी बन सकते है। जिसकी हर महीने की Salary लाखों रूपये होती है।
05. Online Survey
Online Survey करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। बिना किसी Investment के इसकी शुरूआत कर सकते है। Market में ऐसी कई शोध कंपनियां हैं, जो ऑनलाइन सर्वेक्षणों को लेती हैं और उन्हें लेने वाले लोगों के बदले में भुगतान करती हैं। आप इसके माध्यम से केवल थोड़े से पैसे कमाने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन आप प्रयास करके इस अच्छी Income कर सकते है। Online Survey एक बहुत अच्छा Platform है।
06. Share Market
क्या आप भी चाहते है Share Market में Investment करना तो यह बेहद ही आसान है और कुछ Apps इसे और भी आसान बना रहे हैं। फिलहाल Angel One App Share Market में Investment करने के लिए बेहतर App सबित हो रहा है और इसके माध्यम से आप आसानी से Share Market में Investment कर सकते हैं यानी कि Share खरीद और बेच सकते हैं।
07. Freelancing
ऐसी कई Websites हैं जहां आप Freelancy नौकरियां पा सकते हैं, जैसे कि Upwork, Fiver और Freelancer, com. आप Content Writing, Editing, Web Design और Programming जैसे कई Sectors में अपनी सेवाएं देकर पैसा बना सकते हैं। अभी तक का सबसे Best Option है Freelancing क्यूंकि यह आपके अंदर के स्किलस को deplap करता है और इसमें महीने की लाखो रूपये से Income की शुरुआत होती है।
08. MatrixMail.Com
MatrixMail.Com एक प्रकार से एक Website है। इसकी शुरुआत साल 2002 में हुई, तब से ये काम कर रही है। इसमें आप Email पढ़ने के अलावा Offers के जरिए, Site पर Visit करके पैसा कमा सकते हैं। इस Website के जरिए आप 25 डॉलर से 50 डॉलर तक कमा सकते हैं। इसमें आपको हर रोज 1 घंटे में करीब 3 हजार रुपये तक कमा सकते है।
09. Blogging
यदि आपको Website या Blog पर traffic generate करना आता है, तो Blog आपके लिए सबसे Best Option हैं। Blogging से आप हजारों लाखों रुपये कमा सकते है। Blogging करना इतना आसान तो नहीं, लेकिन अगर आप लगातार हर दिन मेहनत करते है तो यहीं मानिये की आप एक दिन कामयाब जरूर होंगे, और आपकी हर महीने की Income भी बहुत अच्छी होगी।
10. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का मतलब है किसी दूसरी Company के Product और Service को Online Promote करना, इसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है। Affiliate Marketing शुरू करने के लिए किसी निवेश की जरूरत नहीं है। आपको Amazon जैसे Platform पर खुद को रजिस्टर करना है। और उनके Product को पब्लिसिटी करनी है।
यह भी पढ़ें |
Business Ideas 2024: अब आचार बनाकर कमाओ लाखों रुपये, Rs 1000 से कर सकते है सुरु
Top 5 Earn Money App Online 2024 : जाने घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Business Tips : इसीलिए आप होते है व्यापार में असफल, जाने 5 टिप्स जो बना देंगे बड़ा व्यापार
Business Ideas 2024: अब घर बैठे बनाओ लाखों का कारोबार
जानें 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी, 20+ तरीके | 2024