Money Management Tips: आज के समय मे कई लोग ऐसे है, जो पैसा कमाते तो बहुत है, लेकिन उनका पैसा काफी तेजी से खर्च हो जाता है जिस कारण उनका पूरा बजट गड़बड़ा जाता है और उन्हे जब अचानक पैसो को जरूरत पड़ती है तब उन्हे कही से उधार या लोन लेना पड़ता है जिसकी वजह से वह कई सालो को कर्ज मे चले जाते है और डिप्रेशन का शिकार बन जाते है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है की उन्हे पैसो का मैनेजमेंट ठीक से करना नही आता, की कहां कितना पैसा खर्च करना है और कितना बचाकर निवेश करना है, अगर इसको लेकर सही रणनीति बना ली, तो आपको सारे जरूरते भी पूरी हो जाएगी और भविष्य के लिए आपके पास अच्छी ख़ासी सेविंग भी जेड जाएगी।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको मनी मैनेजमेंट का एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहे है, जिसको यदि आपने अपने जीवन मे उतार लिया तो आपको पैसो को लेकर कोई समस्या नही आएगी, आइये जानते है क्या है वो फॉर्मूला जो इस मामले मे हो सकता है काफी मददगार।
मनी मैनेजमेंट के लिए फॉर्मूला कौन सा है?
यदि आपको भी मनी मैनेजमेंट सही से करना नही आता है, जिसकी वजह से आप पैसो को सेविंग नही कर पा रहा है तो आपको फॉर्मूला 50-30-20 का इस्तेमाल करना चाहिए, आपने इससे पहले इस फोर्मूले के बारे मे सुना होगा, और यदि आपको अभी तक इस फोर्मूले के बारे मे नही पता है तो आपको बता दे के इस फोर्मूले को फॉलो करते हुए यदि आप चलोगे तो आपके पास एक अच्छी ख़ासी सेविंग भी हो जाएगी और आपके सारे खचे भी निकाल जाएंगे।

पैसो के मामले मे यह फॉर्मूला बहुत काम का है, यानि आप जितने रुपए कमाते है, उसमे से करीब 50 फीसदी तो आपके घर-परिवार के खर्चे मे चले जाता है, इसके लिए आप कुछ नही कर सकते लेकिन शेष बकाया 50 फीसदी को आपको मैनेज करना होगा, इसमे से आप 30 प्रतिशत अपने शौक को पूरा करने मे इस्तेमाल कर सकते है और शेष 20 प्रतिशत हो आपको हर हाल मे बचाना है इसके लिए आपको आदत डालनी होगी की आपको अपनी हर महीने की कमाई मे से 20 प्रतिशत हिस्से को तो बचाना है जिससे आपके पास एक अच्छी सेविंग इकट्ठी हो जाएगी।
उदाहरण के साथ समझे फोर्मूले 50-30-20 को
मान लीजिये की आप हर महीने 80,000 रुपए कमाते है , ऐसे मे 50-30-20 के फोर्मूले से अपनी सैलेरी को बांट लीजिये, 80 हज़ार का 50 प्रतिशत यानि 40 हज़ार जो आपके घर खर्चे मे निकाल जाएगा, 30 प्रतिशत का 24 हज़ार हुआ जिससे आप अपने शौक पूरे कर सकते है और शेष 20 प्रतिशत यानि 16 हज़ार रुपए जिसको आपको हर हाल मे बचाना है, अगर आप अपने शौक कम करके भी पैसे बचाते है तो यह आपके लिए और भी अच्छा है, इस तरह अगर आप सेविंग करेंगे तो आप हर महीने 16 हज़ार रुपए बचा सकते है और एक साल मे आप 192,000 रुपए बचा सकते है।
इन जगहो पर करें अपनी बचत का पैसा निवेश
- आपके द्वारा बचत किए गए पैसो को कही निवेश करें, इसके लिए आप फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह से पॉलिसी चुने और हर महीने उसमे निवेश करे, इसमे आपको ब्याज भी मिलेगा जिससे आपकी सेविंग और भी बढ़ जाएगी।
- इमरजेंसी की स्थिति निपटाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल बीमा वगैरह जरूर करवाएं।
- परिवार को सिक्योर करने के लिए टर्म इंश्योरेंस लें, ताकि आपके न होने पर भी आपका परिवार हालातों से निपट सके।
- कोई अच्छा सा पेंशन प्लान जरूर ले क्योंकि बुढ़ापे मे हर किसी को फेस करना पड़ता है, उस समय पैसे ही सबसे बड़ी ताकत होते है, जिससे आपको अपने खर्चो के लिए किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:
Credit Card Block: इस बैंक ने ब्लॉक किए हजारों क्रेडिट कार्ड, 17 हज़ार से अधिक यूजर्स का डेटा हुआ लीक, जाने क्या है कारण !
Buy Now Pay Later (BNPL) क्या होता है? कौन सी कंपनी इसकी सुविधा दे रही है |
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
This post will help the internet visitors for setting
up new website or even a weblog from start to end. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
casino winnings taxable in united kingdom, australian online casino deposit bonus and new usa casinos download free
roulette game for pc (Winfred) spins, or how to
win on the pokies in united states