Monsoon Hair Care Tips: जैसा की आप सबको पता ही है कि पिछले कुछ समय से चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान था, लेकिन हाल ही में पड़ी बारिश ने सभी को राहत दी है। मानसून का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन आपके बालों पर कहर बरपा सकता है।
ह्यूमिडिटी और बारिश के पानी के लगातार संपर्क में रहने से बालों का झड़ना, बेजान होना और यहां तक कि बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है बालों के बचाव के लिए रामबाण उपाय, तो आइये जानते है।
बालों को साफ पानी के साथ गुनगुने पानी से करें वॉश
यदि आप बारिश में भीग जाती है, तो सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि घर आकर अपने गीले बालों को तुरंत साफ पानी से वॉश करें और फिर नैचरल शैंपू कर लें। शैंपू लगाकर बालों को 2-5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें, अब पानी से धो लें। ऐसा करने से बालों में जमी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी।
स्कैल्प को सूखा रखें
मानसून में चिपचिपे स्कैल्प की वजह से हेयरफॉल की समस्या बढ़ सकती है। बारिश के मौसम में खासतौर से ख्याल रखें कि आपका स्कैल्प सूखा रहे। नमी के कारण बाल टूटते हैं और रूसी या फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बालों को हमेशा सूखा ही रखें।
सही हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें
इस मौसम में आपको शैंपू के बाद हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे रूखे नजर आने वाले बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे। इससे बाल कम उलझेंगे और कम टूटेंगे। हफ्ते में 2 बार जब शैंपू करें तो कंडीनर जरूर लगाएं। साथ ही इस मौसम में हेयर स्ट्रेटनिंग या हेयर कर्लिंग का इस्तेमाल कम करें।
नियमित रूप से शैंपू और कंडीशनिंग का करें इस्तेमाल
मानसून के दौरान, नमी के कारण आपका सिर अधिक ऑयली हो सकता है, जोकि गंदगी और प्रदूषकों को अपनी ओर खींच सकता है। ऐसे में अपने स्कैल्प को साफ रखने के लिए अपने बालों को हल्के, सल्फेट-मुक्त शैम्पू से नियमित रूप से शैम्पू करें। नमी का संतुलन बनाए रखने और शुष्कता को रोकने के लिए हाइड्रेटिंग कंडीशनर का प्रयोग करें।
जितना हो सकते उतना हीट स्टाइलिंग से बचें
ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनर जैसे हीट स्टाइलिंग जैसी चीजें मानसून के मौसम में आपके बालों को अधिक ड्राय बना सकती हैं। ऐसे में डैमेज को रोकने के लिए मॉनसून के मौसम में इनसे बचें और हो सके, तो अपने बालों को हवा में सुखाने का विकल्प चुनें। यदि आपको हीट स्टाइलिंग टूल का उपयोग करना ही है, तो गर्मी से होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए पहले ही हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगा लें।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
I’m really enjoying the design and layout of your website.
It’s a verry easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and
visit more often. Did you hire out a desveloper tto create your theme?
Great work! https://glassi-info.Blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html