Monthly Pension: एक बुजुर्ग नागरिक जब रिटायरमेंट के कगार पर पहुंचता है तो उसे मासिक खर्च की चिंता सताने लगती है। इससे राहत पाने के लिए निवेश करते समय अच्छी तरह से योजना बनाने व कई कारको पर विचार करने की जरूरत है, जिनके जरिये हर महीने 1 लाख रुपए तक की पेंशन मिल सके, जिससे बुढ़ापे मे वह आसानी से गुजारा कर सके।
बुजुर्ग नागरिकों को जोखिम की क्षमता पर निवेश करना चाहिए। एक रूढ़िवादी निवेशक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), डाकघर मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड व डेट म्यूचुअल फंड बेहतर साधन हैं।
रुढ़िवादी निवेशको को क्या करना चाहिए?
रूढ़िवादी निवेशक स्थिर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी के साथ डेट में निवेश कर सकते हैं। निजी (प्राइवेट) बैंक बुजुर्ग नागरिकों को 10 साल की FD पर 8 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंकों में यह 9.5 फीसदी तक है। यह मानते हुए कि FD से 8 फीसदी रिटर्न मिलता है तो विभिन्न FD में 25 लाख निवेश कर सकते हैं, जिस पर हर महीने 16,666 रुपए का ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम मे है 8.2 फीसदी का ब्याज
आप चाहे तो वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम मे भी पैसा रख सकते है। सितंबर तिमाही के लिए 8.2 फीसदी ब्याज तय है। इस योजना में 30 लाख रुपये जमा करने पर मासिक 20,500 रुपये ब्याज मिलेगा। RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड पर 8.05 फीसदी सालाना छमाही ब्याज मिलता है। अगर 35 लाख निवेश करते हैं तो मासिक 23,479 रुपये ब्याज मिलेगा।
डेट स्कीम मे भी 7% का रिटर्न
लंबी अवधि के डेट फंड में एकमुश्त 30 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमे सिस्टमैटिक निकासी योजना भी शुरू कर सकते हैं। इन फंडों ने सालाना 6-7 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 फीसदी ब्याज दर पर 20 वर्षों तक मासिक 16,865 रुपये निकाल सकते हैं।
यदि आप जोखिम ले सकते है तो…इस तरह मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन?
सालाना 7.5 फीसदी रिटर्न पर FD में 10 लाख निवेश करने पर हर महीने 6,250 रुपए ब्याज मिलेगा। 20,500 रुपये की मासिक पेंशन के लिए SCSS में 30 लाख निवेश करें। RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में 35 लाख के निवेश पर 23,479 रुपये मासिक मिलेंगे। 35 लाख बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड में लगाएं। सालाना 10% रिटर्न पर 20 वर्षों के लिए 23,732 रुपए मिलेंगे।
जोखिम ले सकते हैं तो लार्जकैप इक्विटी फंड में 30 लाख का एक और SWP रखें। 12 फीसदी सालाना ब्याज पर 20 साल तक 28,198 रुपए हर महिने मिलेगा। कुल निवेश की रकम 1.35 करोड़ तो मासिक पेंशन 1,02,159 रुपये।