Moto G45 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola आज यानी 21 अगस्त को भारत में अपना Moto G45 5G स्मार्टफोन को लांच करेगा। इसके आलावा इस फोन का लैंडिंग पेज Flipkart पर जारी हुआ है। इस स्मार्टफोन को कंपनी अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ ला रही है।
इसके साथ ही इस फोन में 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ डाटा स्टोर करने के लिए 8GB RAM दिया गया है। इसके आलावा कंपनी इस स्मार्टफोन में प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ देश में लॉन्च करने वाली है।
Moto G45 5G Launch Date in India
कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह 21 अगस्त यानी आज अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G45 को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है और इसके फीचर्स सामने आ गए हैं, तो चलिए अब इसके लीक हुए सेप्सीफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Moto G45 5G Specifications
Moto G45 5G Display
कंपनी ने इस इस फ़ोन में 6.5 इंच 120Hz डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लांच करेगा। इस फ़ोन को 60Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ लांच करेगा।
Moto G45 5G Processor
अच्छे फरफॉमंस और गेमिंग के लिए कंपनी इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इस डिवाइस को Android 14 पर लांच किया जायेगा।
Moto G45 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Moto G45 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G45 5G Battery
पवार बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी और टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच होगी।
Moto G45 5G Price in India
कंपनी ने Moto G45 5G स्मार्टफोन को 21 अगस्त को लॉन्च करने के बाद Flipkart पर बिक्री के लिए लाया जाएगा। लेकिन इंटरनेट पर कुछ लीक्स में कहा गया है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े ! सैमसंग ने चुपके से लॉन्च किया Galaxy A06 स्मार्टफोन, जानें ग्लोबल प्राइस और फीचर्स।
Howdy, There’s no doubt that your site may be haing browser compatibility problems.
When I look at your website in Safari, iit looks fine but whesn opening
in I.E., it’s got some overlapping issues. I just wanted
to provide you with a quick heads up! Apart from that, fanmtastic
blog! https://U7Bm8.mssg.me/