मोटोरोला ने पिछले साल मई 2024 में Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्च किया था। अब Motorola Edge 60 Fusion हैंडसेट, का अपडेटेड वर्जन है। मोटोरोला के फैंस को अब Motorola Edge 60 Fusion फोन का इंतजार है, जो 2 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। जैसे-जैसे फोन के लॉन्च होने का समय पास आ रही है, टिप्सटर्स फोन के कई फीचर और कीमत के बारे में लीक्स जारी कर रहे हैं, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट की मानें तो, Motorola Edge 60 Fusion डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट हो सकता है, जिसे TSMC की एडवांस्ड 4nm तकनीक पर बनाया गया है। इस चिप में चार कॉर्टेक्स A78 कोर (2.60GHz पर क्लॉक्ड) और चार कॉर्टेक्स A55 कोर (2.0GHz पर क्लॉक्ड) शामिल हैं।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYTIA सेंसर, 24mm लेंस और 12mm का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
कब होगा लांच ?
मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार Motorola Edge 60 Fusion को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और इसकी पहली सेल 9 अप्रैल को शुरू होगी। हालांकि इस बात पर जरूर गौर करें कि मोटोरोला की तरफ से लॉन्च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने केवल एक नई एज यूनिट के आने की बात कही है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, साल 2024 में लांच हुआ Motorola Edge 50 Fusion को भारत में 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वैरियंट को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वही, Motorola Edge 60 Fusion को यूरोपीय बाजारों में 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वाले वैरियंट को EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) की कीमत पर लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े ! 50MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है Infinix Note 50 Pro Plus फ़ोन, जानें कीमत