Motorola S50 Phone Launched: भारत की निर्माता कंपनी Motorola ने अपना अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola S50 को चीन में लांच कर दिया है। इसके आलावा यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें लेटेस्ट डाइमेंशन 7-सीरीज़ चिपसेट और एक वर्सेटाइल कैमरा सेटअप दिया गया गया है।
इसके साथ ही इस डिवाइस में स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है। तो आइये इस मोबाइल फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Motorola S50 Specifications
Motorola S50 Display
कंपनी ने अपने Moto S50 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले दिया है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Motorola S50 Processor
Motorola के इस मोबाइल फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है, जोकि एक तगड़ी फर्फोमन्स प्रदान करता है।
Motorola S50 Camera
फोटोग्रफी के लिए इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो /डेप्थ कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का लेंस दिया गया है।
Motorola S50 Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 30W की टर्बोचार्जिंग के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
Moto S50 compact phone launched with 6.36-inch 120Hz OLED display, 50MP triple cameras, Dimensity 7300 https://t.co/N4CRovyrYy #Motorola #MotoS50 pic.twitter.com/AvwJzWLz0v
— GIZMOCHINA (@gizmochina) September 5, 2024
Moto S50 की कीमत
दअरसल, कंपनी ने इस फ़ोन को 12GB+256GB और 12GB+512GB वर्शन में लांच किया है, जिसका बेस वैरियंट की कीमत 2,199 युआन ( लगभग 26,005 रुपए) है, और टॉप वैरियंट 12GB+512GB वर्शन की कीमत 2,499 युआन ( लगभग 29,553 रुपए) है।
ये भी पढ़े ! 10 हजार रुपये की बंपर छूट में मिल रहा है Google Pixel 9 Pro Fold फ़ोन, लाइव सेल शुरू, अभी करे आर्डर