MSME Business Loan: रिटेलर्स और खुदरा व्यापारी अब प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के तहत आसानी से लोन ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में रिटेलर्स और खुदरा व्यापारियों को MSME दायरे में लाने का ऐलान किया था। इसके लिए उन्हें उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रिटेल MSME को व्यवसाय आधार रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्प डेस्क तैयार की है। तो आइये MSME Business Loan के बारे में जानते है:-
इन प्रक्रिया को ध्यान से समझें
क्रेडिट स्कोर (Credit Score)
आपका पर्सनल और व्यावसायिक क्रेडिट स्कोर MSME लोन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लैंडर आपकी क्रेडिट एबिलिटी का एनालिसिस करने के लिए इन अंकों का इस्तेमाल करते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा लोन मिलने में उतनी ही आसानी होगी। लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करना और अगर यह कम है तो इसे सुधारने पर काम करना जरूरी है।
किसी भी फर्जी वेबसाइट में न फंसें।
Social On Social की फाउंडर और सीईओ शैंकी भारद्वाज के सामने उस समय बहुत बड़ा चैलेंज सामने आ गया था जब वह अपने बिज़नेस को MSME में रजिस्ट्रेशन कराने जा रही थीं। शैंकी बताती हैं, ‘इंटरनेट पर ऐसी कई फर्जी वेबसाइट हैं जो MSME का दावा करती हैं। MSME पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना जितना आसान है, फर्जी वेबसाइट से बचना उतना ही बड़ा चैलेंज।
इसलिए जब भी आप अपने बिज़नेस को MSME पर रजिस्टर करवाएं, ऑफिशल वेबसाइट msme.gov.in पर ही जाएं। MSME पर बिज़नेस रजिस्टर करवाने पर सरकार की कई तरह की सुविधाओं, जैसे लोन मिलने में आसानी, बिज़नेस की पहुंच बढ़ाने में आसानी आदि की सुविधाएं मिलती हैं।
Business की प्लानिंग अच्छे से करें
जब लैंडर्स एक सुविचारित व्यवसाय योजना देखते हैं तो लोन अप्रूवल की ज्यादा संभावना होती है। इस योजना में यह रेखांकित होना चाहिए कि आप लोन का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, आपकी पुनर्भुगतान रणनीति और आपके व्यवसाय की वृद्धि की संभावनाएं क्या है। एक व्यापक व्यवसाय योजना न केवल आपके एप्लिकेशन को अधिक आकर्षक बनाती है बल्कि आपको अपने लक्ष्यों के साथ ट्रैक पर बने रहने में भी मदद करती है।
MSME Business से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है?
MSME Business से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निचे निम्नलिखित है।
- बिज़नेस प्लान।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ हुआ एप्लीकेशन फॉर्म।
- आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज जिनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली) शामिल हैं।
- आय का प्रमाण।
- बिज़नेस के पते का प्रमाण।
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- यदि आवश्यक हो तो लाइसेंस, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की कॉपी।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने का
- प्रमाण, यदि लागू हो।
- लोन संस्थान द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज।
MSME Business से लोन लेने के लिए क्या न करें?
MSME Business से लोन लेने के लिए ये गलती आप भूल करके भी न करें?
किसी भी वित्तीय जानकारी की हेराफेरी न करें
लैंडर्स को वित्तीय जानकारी प्रदान करते समय ईमानदारी रखना जरूरी है। संख्याओं में हेराफेरी करने या गलत जानकारी देने से लोन रिजेक्शन और कानूनी कार्रवाई हो सकती है। वित्तीय संस्थानों में सख्त वेरिफिकेशन प्रोसेस हैं। इसमें किसी भी तरह की हेराफेरी का पता लगाया जा सकता है। इसलिए किसी भी तरह की चालाकी करने से बचें।
भूलकर भी न करे एक साथ कई आवेदन
हालांकि लैंडर्स की तुलना करना आवश्यक है लेकिन एक साथ कई लोन एप्लीकेशन भेजने से बचें। हर एप्लिकेशन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर कड़ी पूछताछ करता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसके बजाय, अपनी पसंद को कुछ चुनिंदा लैंडर्स तक सीमित रखें।
MSME लोन देने वाले बैंक की लिस्ट
- भारतीय स्टेट बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- बजाज फिनसर्व
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जून को अपनी बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की परिभाषा में बदलाव को मंजूरी दे दी है। मध्यम उद्यमों के लिए टर्नओवर की सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Personal Loan: अब आसान हुआ पर्सनल लोन लेना, जाने फायदे और नुकसान
KreditBee App से Loan कैसे लें 2024? KreditBee App Se Loan Kaise Le (Updated)
Mahindra Finance Personal Loan कैसे लें? अब आसानी से मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का Personal लोन।
Paytm Personal Loan Apply Online: Paytm से Personal Loan कैसे लें? जाने आवेदन करने का तरीका
Home Loan Mistakes to Avoid : ये गलतियां आपको कर्जे में डूबा देगी