Mukhyamantri Maiyya Samman Yojana 2024: केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं से प्रेरित होकर आज कई राज्य सरकारें न केवल अपने स्तर पर अलग-अलग योजनाएं चला रही है, बल्कि इनके तहत लाभुक महिलाओं को मासिक पेंशन समेत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर रही हैं।
अब इस कड़ी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी राज्य की महिलाओं के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। राज्य में महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना भी इन्हीं में से एक है।
राज्य सरकार “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान” के नाम एक योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना से राज्य की 40 लाख से अधिक माताओं औेर बहनों को लाभान्वित किया जाएगा। तो आइये इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
45 लाख माताओं और बहनों को मिलेगा इसका लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि, आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार शिक्षा, गरीबी उन्मूलन समेत कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा राज्य की शहरी और ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मान राशि देने के लिए सरकार “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” शुरू करने जा रही है।
इस योजना का लाभ राज्य की 45 लाख माताओं और बहनों को मिलेगा। योजना में राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत सभी वर्गों की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पेंशन के तौर पर मिलेगी। इस योजना की वार्षिक लागत 5500 करोड़ रुपए होगी।
1 अगस्त से शुरू होगा आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 1 अगस्त से 8 अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में अपने से उपस्थित होकर आवेदन करना होगा। वहीं, 8 से 15 अगस्त तक आवेदनों की जांच होगी।
16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी के द्वारा राशि लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत की जायेगी। इसके साथ ही BDO ने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Yuwa Udham Protsahan Yojana 2024: युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए, 28 जुलाई तक करें आवेदन ।