Mukka Proteins IPO GMP: आज का दिन यानि 4 मार्च, 2024 मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ मे निवेश का आखिरी दिन है, 28 फरवरी को एंकर निवेशको ने इसमे 67.20 करोड़ रुपए जुटाये थे, और फिर कंपनी ने एक्सचेंजो को सूचित किया और एंकर निवेशको को 2,39,99,565 इक्विटी शेयर आवंटित किए थे। जिसमे मुक्का प्रोटिन्स के प्रति एक शेयर का प्राइस 26 रुपए से 28 रुपए के बीच का तय किया गया था, जिसमे 535 इक्विटी शेयरों मे निवेशक अपना पैसा लगा सकते है।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस कंपनी के कारोबार, मुक्का प्रोटिन्स के IPO और मुक्का प्रोटिन्स के जीएमपी के प्राइस के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जो की आपके इस कंपनी के शेयर खरीदने मे काफी काम की होने वाली है
Mukka Proteins IPO: की जानकारी
Mukka Proteins का IPO सब्सक्रिप्शन 29 फरवरी 2024 को खुला था, जो आज यानि 4 मार्च 2024 को बंद होगा। निवेशक आज तक इसके IPO के शेयर खरीद सकते है, कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 26-28 रुपए तय किया है, IPO के लॉट की साइज़ 535 है, जिसके हिसाब से निवेशको को न्यूनतम 13,910 रुपए का निवेश करना होगा, Mukka Proteins के IPO का कुल साइज़ 224 करोड़ रुपए है।
रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस मे कहा गया है, की कंपनी इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य, अपने सहयोगी और प्रोटिन्स प्राइवेट लिमिटेड मे निवेश करना है।
Mukka Proteins IPO Exchange Date
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिली सूचना जे अनुसार Mukka Proteins के IPO स्टॉक के एक्स्चेंज मे 7 मार्च 2024 को लिस्ट जारी की जा सकती है।
Mukka Proteins IPO Allotment Date
कंपनी के द्वारा जारी की गयी तारीखों के हिसाब से कंपनी का अलॉट्मेंट का के दिन यानि 5 मार्च, 2024 को हो सकता है, और जिन निवेशको को अलॉट्मेंट नही मिला है, उनके लिए 6 मार्च, 2024 को कंपनी रिफ़ंड लिस्ट जारी कर सकती है।
Mukka Proteins Company: का रजिस्ट्रार कोन है?
यदि आप भी इस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो आपको इसके रजिस्ट्रार के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है, इस कंपनी का बूक रनिंग लीड मैनेजर Fedex Securities Pvt Ltd है, और इसका रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Limited है।
Mukka Proteins IPO आज का GMP
आज के मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ जीपीएम या ग्रे मार्केट की बात करें तो +15 है, यानि मुक्का प्रोटिन्स का शेयर ग्रे मार्केट मे 15 रुपए के प्रीमियम का कारोबार कर रहा है। मुक्का प्रोटीस के अनुमानित शेयर की लिस्टिंग कीमत 43 रुपए प्रति शेयर बताई गयी है, ग्रे मार्केट की गतिविधियो के अनुसार आज का IPO GMP ऊपर की और बढ़ रहा है।
कंपनी का कारोबार क्या है ?
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड कंपनी एक पशु प्रोटीन कंपनी है, जो की मुख्य रूप से मछ्ली का भोजन, मछ्ली का तेल और मछ्ली मे घुलनशील पेस्ट का निर्माण और इसकी बिक्री करती है, जिससे कंपनी पशु भोजन खंड मे प्रोटीन प्रदान करने का काम करती है, इस कंपनी के तीन प्रमोटर निदेशक, कलंदन मोहम्मद हारिस, कलंदन मोहम्मद आरिफ़ और कलंदन मोहम्मद अल्थफ है, जो की तीनों इस कारोबार मे सक्रिय रूप से शामिल है।
ये भी पढ़े:
JG Chemicals IPO 2024: पैसे रखें तैयार! आ गया है कमाई करने का मौका, यंहा देखे पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।