म्यूचुअल फंड कंपनियां अब अपने ऑफर्स को और भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है, इसलिए वह पैसिव निवेश के क्षेत्र मे यूनिक फंड लॉन्च कर रही है। क्योंकि आज के समय मे पैसिव फंडो मे निवेश तेजी से बढ़ रहा है, इन फंडो के तहत पिछले तीन वर्षो मे निवेशको का निवेश 182 फीसदी बढ़कर लगभग 10 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इसलिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड की घोषणा की है। यह नया फंड ऑफर (NFO) है जो 21 अगस्त 2024 को खुलेगा और 4 सितंबर 2024 को बंद होगा। यह निफ्टी फंड 500 यूनिवर्स को कवर करने वाला पहला इक्वल वेट इंडेक्स है।
वैश्विक स्तर पर, इक्वल वेट फंडों में निवेश के प्रति निवेशको की काफी रुचि रही है। इन्वेस्को S&P 500 इक्वल वेट ETF की संपत्ति 58,400 Million डॉलर है जबकि hares MSCI USA इक्वल वेट ETF की 803 Million डॉलर है।
निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड कैसे करेगा काम
निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड, निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स TRI को दर्शाता है। इसलिए निफ्टी 500 इंडेक्स के सभी घटक हमेशा निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स का हिस्सा होंगे, और इंडेक्स में प्रत्येक घटक को इक्वल (बराबर) वेट दिया जाएगा।
म्यूचुअल फंड द्वारा अन्य ओपन NFO फंड्स
- डीएसपी निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट ईटीएफ
- टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड
- बंधन बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स फंड
- यूनियन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
- आईटीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड
सभी कॉम्पोनेंट का है इक्वल वेट
इस फंड में निवेश करने से समान अवसर का लाभ मिलता है क्योंकि सूचकांक में सभी कॉम्पोनेंट का इक्वल वेट होता है, जो हर कॉम्पोनेंट को सूचकांक में अपना प्रदर्शन दिखाने या करने का मौका देता है।
कितना रिटर्न मिला निवेशको को
निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स ने पिछले एक वर्ष में 56.6% का CAGR दिया है, जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स का रिटर्न 39.2% रहा है। पिछले तीन वर्षों में, संबंधित, इंडेक्सो का CAGR क्रमशः 25.9% और 21% रहा है, जो दर्शाता है कि इक्वल वेट इंडेक्स ने निफ्टी 500 सूचकांक से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।
Hi, this weekend is good in support of me, since this occasion i am
reading this great informative piece of writing herre at
myy home. https://glassiindia.wordpress.com/