Mutual Fund Loan 2024: अगर आप भी म्यूचुअल फंड से लोन लेना चाहते है तो आपके लिए यह एक गोल्डन ओप्पोर्तुनिटी है। क्योंकि, म्यूचुअल फंड पर आपको एमएफ यूनिट गिरवी रखकर लोन मिल सकता है। लेकिन, अब तक इसके लिए बैंक ब्रांच में जाकर ही आवेदन करना पड़ता था।
मगर भारतीय स्टेट बैंक ने अब यह झंझट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। SBI ने अब इंटरनेट बैंकिंग (INB) और योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से म्यूचुअल फंड (MF) यूनिट पर ऑनलाइन लोन देने की सुविधा शुरू कर दी है। ऐसा करने वाला SBI देश का पहला बैंक बन गया है। ये पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल प्रक्रिया है, जोकि कस्टमर्स के लिए 24×7 उपलब्ध है। तो आइये इनके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
YONO App लोन देने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है
देश के लिए यह नई लोन सुविधा CAMS के साथ रजिस्टर्ड सभी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC) की म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए प्रदान की गई है। जोकि पहले ये सुविधा SBI म्यूचुअल फंड योजनाओं तक ही सीमित थी। इसके साथ ही लोन लेने के लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता था।
दरअसल, इस योजना के लांच होने के बाद से भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI भारत में म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर एंड-टू-एंड डिजिटल लोन देने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है, जोकि भारत के नागरिको के लिए सहायता पूर्ण साबित हुआ है।
25 हजार रूपये से लेकर 5 करोड़ रूपये तक ले सकते हैं लोन
अगर आप भी SBI के थुरु म्यूचुअल फंड से लोन लेना चाहते है तो म्यूचुअल फंड यूनिटों पर कम से कम आप 25,000 रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है। इक्विटी/ हाइब्रिड/ ईटीएफ म्यूचुअल फंड के तहत 20 लाख रुपये तक और डेट/ एफएमपी फंड के तहत भी आप 5 करोड़ रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है।
ग्राहकों को मिलेगा अत्याधिक मात्रा में लाभ
जी हां, अब सभी ग्राहकों को मिलेगा इसका भरपूर लाभ, क्योंकि SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने यह सुविधा शुरू होने पर कहा, “हमें इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप पर अपने ग्राहकों के लिए म्यूचुअल फंड यूनिटों पर लोन की सुविधा शुरू करते हुए खुशी हो रही है।
हमारा मानना है कि एमएफ पर लोन का डिजिटलीकरण हमारे ग्राहकों को डिजिटल, परेशानी मुक्त और कागज रहित ऋण प्रक्रिया का अनुभव करने में सक्षम बनाएगा। इसके आल्वा इससे उन्हें धन की तत्काल आवश्यकता होने पर MF इकाइयों के बेचने की जरूरत भी नहीं होगी।”
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।