Mutual Fund NFO: कई सारे लोग ऐसे है, जो की Mutual Funds में निवेश करना चाहते है, लेकिन उनके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे नही होते है क्योंकि ज्यादातर Mutual Funds की स्कीम ज्यादा निवेश की डिमांड करती है, जिस वजह से जो लोग कम पैसे निवेश कर रिटर्न हासिल करना चाहते है उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता है, लेकिन अगर आप भी अपना पैसा निवेश करना चाहते है तो अब आप Mutual Fund NFO के जरिए अपना पैसा निवेश कर सकते है।
Mutual Fund NFO के अंदर अब एक नया ऑफर आ चुका है, जिसमे हर उस व्यक्ति की समस्या समाप्त हो जायेगी, जो की भी कम पैसे निवेश करना चाहते है और ज्यादा पैसे निवेश नही कर पाते ऐसे में वह Mutual Fund NFO New Offer का फायदा उठा सकते है, जिसमे सिर्फ हमको 100 रुपए का निवेश करना होता है, जिसके बाद हम अपनी निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है।
आपके मन में भी अब यह सवाल आ रहा होगा की यह नया ऑफर किसके जरिए निकाला गया है और कैसे इस ऑफर का लाभ लेना है तो आपको हमने इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे लेख में दी हुई है, जिसको अंत तक पढ़ने के बाद आप भी अपना निवेश 100 रुपए से शुरू कर सकते है और इसके बाद आप भी अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।
Mutual Fund NFO क्या है ?
NFO का पूरा नाम New Fund Offer होता है, जिसके अंदर नई नई AMC स्कीम आती है, जिसमे कई सारी कंपनियां एक निश्चित पूंजी को जोड़ने और इकट्ठा करने के लिए वह NFO की शुरुवात करते है, यह एक ऐसा फंड जो की ओपन एडेड और क्लोज्ड एडेड दोनो होते है। हालांकि इसमें निवेश की अवधि ज्यादा नहीं होती है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ 3 से 15 दिन तक का समय दिया जाता है।
Mutual Fund NFO: 100 रुपए से करें निवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sundaram Mutual Funds जो की Asset Management Company है, जिसने हाल ही में नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड को लॉन्च किया है, जिसमे अगर आप निवेश करना चाहते है तब इसकी सब्सक्रिप्शन की अवधि 5 जनवरी से 15 जनवरी 2024 निश्चित की गई है, यह इक्विटी और डेट इंस्टूमेंट में निवेश करनी वाली एक बढ़िया स्कीम है जो की लंबे समय तक निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।
इसमें अगर आप निवेश करना चाहते है तब आप इसमें 100 रुपए से निवेश कर सकते है, और अगर आप इससे ज्यादा निवेश करने के इच्छुक है तब आप 1 रुपए के मल्टीपल से अपना निवेश कर सकते है, जो की एक Sip Investment के रूप में काम करती है और इसमें आप 100 रुपए प्रति दिन या 1000 रुपए प्रति सप्ताह जैसी Sip Investment कर सकते है।
Mutual Fund NFO: निवेश का लाभ किसको किसको मिल सकेगा ?
अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है, तब आपको बता दे की यह स्कीम एक अच्छा विकल्प है, लेकिन यह उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जो की लंबे समय तक अपना कैपिटल appropriation चाहते है। इस स्कीम का बहुत लाभ है और मुख्य रूप से इसमें निवेश करने वालो को इक्विटी, इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज, डेट एवं मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स और गोल्ड ईटीएफ जैसी जगहों पर निवेश करने का मौका है।
यह भी पढ़ें |
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें
Investment Tips 2024: अब सुरक्षित करें अपने बच्चो का भविष्य
Types of SIP Investment: निवेश करने से पहले जाने SIP इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के है?
Sip Investment In Hindi : Sip क्या है ? जाने कैसे करना है निवेश
Financial Resolutions For 2024 | अब आपको पैसे की कमी कभी नही होगी