Mutual Funds : शेयर बाज़ार मे म्यूचुअल फंड के SIP मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है जिस कारण निवेशको का ध्यान इसकी तरफ हो गया है वित्त वर्ष 2022-23 मे SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश 1.56 लाख करोड़ रुपए का रहा था और वर्ष 2021-22 मे 1.24 लाख रुपए और वर्ष 2020-21 मे 96,080 करोड़ रुपए रहा था
इससे यह साफ पता चल रहा है की SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश की राशि हर साल बढ़ रही है और साल 2023-24 मे SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया है, आइये जानते है इसके बारे मे एक्सपर्ट्स की क्या राय है और आपको इसमे निवेश करना चाहिए या नहीं?
7 सालो मे 4 गुना बढ़ा SIP का निवेश
एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ो से यह पता चलता है की पिछले सात वर्षो मे SIP से म्यूचुअल फंड योगदान मे 4 गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, वित्त वर्ष 2016-17 मे यह राशि 43,921 करोड़ रुपए थी, मार्च के महीने मे SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश की राशि मे 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इस साल फरवरी और मार्च के लगातार दो महीने को SIP के जरिये निवेश 19000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, साल 2016 मे SIP के जरिये जो निवेश हो रहा था वो आज के समय मे मात्र 2 से 3 महीनो मे ही हो रहा है इससे यह पता चलता है कैसे दिन ब दिन SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश की राशि कितनी बढ़ रही है।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
क्वांट्स रिसर्ज के स्मोलकेस मैनेजर और फाउन्डर कार्तिक जोनगदला ने कहा ”पिछले साल मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित होकर निवेशको ने इक्विटी को अधिक अहमियत दी है, इससे पता चलता है की निवेशक नियमित तौर पर पोर्टोफोलियो मूल्यांकन और उसके हिसाब से बदलाव कर रहे है।”
इनके अलावा इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है की रिटेल निवेशको की बढ़ती बाज़ार भागेदारी के साथ एक बुलिश इकोनोमिक आउट्लुक ने भी SIP निवेश बढ़ाने मे मदद की है, म्यूचुअल फंड मे निवेशको का भरोसा और भी बढ़ गया है, मार्च 2024 मे SIP अकाउंटस की संख्या 8.4 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी और मार्च मे SIP का एसेंट मैनेजर भी बढ़कर 10.71 लाख करोड़ रुपए हो गई थी।
नोट : हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से म्यूचुअल फंड मे निवेश की सलाह नही है, हमने केवल बढ़ते समय के साथ इसके SIP के क्रेज के बारे मे जानकारी प्रदान की है की किस प्रकार SIP के जरिये पिछले सालो मे म्यूचुअल फंड मे निवेश हुआ है यदि आप म्यूचुअल फंड मे निवेश करते है तो किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
Top 10 Best Home Loan Banks: भारत के टॉप 10 बैंक ऑफर कर रहे है सस्ता होम लोन, चुकनी होगी इतनी EMI
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।