Narkanda Trip: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यदि आप भी घूमने-फिरने का रखते है शौक, तो यह आपके लिए एक गुड न्यूज़ साबित हो सकती है। और हां, कभी भी अपने समय को फालतू चीजों में बर्बाद ना करे, बल्कि छुटियो के सीजन में कई खूबसूरत जगहों पर जाकर घूमे। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। क्योंकि भारतीय रेल यानि IRCTC आपके लिए लिए हमेशा एक बजट टूर पैकेज को लांच करते रहता है। इसके आलावा IRCTC आपके सफर के दौरान सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, समर वेकेशन में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। और समर वेकेशन में कई लोग परिवार,दोस्त या पार्टनर के साथ हिमाचल की हसीन वादियों में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं। और वह पर आपका एक खूबसूरत सफर भी बन जायेगा। बता दे हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद नारकंडा एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कोई समर वेकेशन में जाना चाहेगा। तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।

कैसे पहुंचें दिल्ली से नारकंडा?
वैसे तो दिल्ली से नारकंडा की हसीन वादियों में पहुंचना बहुत ही आसान है। हालांकि, दिल्ली से नारकंडा के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है,लेकिन आप बस या अपनी गाड़ी से यहां आराम से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप रात को बस लेकर अगले दिन सुबह पहुंच सकते हैं। नारकंडा जाने से लिए आप दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन भी ले सकते हैं और चंडीगढ़ से बस लेकर बहुत कम समय में नारकंडा पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा आप दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हिमाचल रोडवेज बस लेकर जा सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली से नारकंडा का किराया करीब 1000-1500 रुपये के बीच में होता है। इसके अलावा दिल्ली से शिमला और फिर शिमला से बस लेकर नारकंडा के लिए जा सकते हैं। शिमला से नारकंडा की दूरी करीब 60 किमी है और रोडवेज बस का किराया करीब 100 रुपया लगता है।
नारकंडा में ठहरने की सबसे अच्छी जगहें?
आपको बताते चले कि, नारकंडा हिमाचल प्रदेश की एक छोटीजगह है, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक है। और दुर्गम पहाड़ों के बीच में होने के चलते यहां बहुत कम ही बड़े-बड़े होटल और रेस्तरां दिखाई देंगे। नारकंडा में आपको अधिकतर गेस्ट हाउस या टेंट हाउस ही दिखाई देंगे। इन गेस्ट हाउस और टेंट हाउस को बुक करके आप आसानी से स्टे कर सकते हैं। यहां गर्मी पानी की सुविधा मिल जाती है। और तो गेस्ट हाउस या टेंट हाउस का किराया करीब 700-1000 रुपये के बीच में ही होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, नारकंडा बड़े-बड़े होटल के लिए तो नहीं, पर छोटे-छोटे ढाबों के लिए जरूर प्रसिद्ध है। यहां स्थित ढाबों में स्वादिष्ट-स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। हिमाचली भोजन का स्वाद भी चख सकते हैं। नारकंडा में आप 200-300 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं। यहाँ की कुछ खूबसूरत जगहें जोकि नीचे निम्नलिखित है।

हटू पीक
नारकंडा में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले हटू पीक का नाम जरूर शामिल रहता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मनमोहक दृश्य और शांत वातावरण के चलते यहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। यहां से हिमालय पर्वत का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
भीम का चूल्हा
हटू पीक से कुछ ही दूरी पर मौजूद भीम का चूल्हा एक पौराणिक जगह है। कहा जाता है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इसी जगह भोजन बनाया था। पहाड़ी की छोटी पर मौजूद होने के चलते यह जगह सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कचेरी गांव
नारकंडा से कुछ ही दूरी पर मौजूद कचेरी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। यहां की खूबसूरती को देखकर आप दंग रह जाएंगे। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।
ये भी पढ़े:
Best Water Park for Family In India: गर्मियों में अपने फैमिली के साथ करे इन वाटर पार्क की सैर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!