Whatsapp Upcoming Feature: देश के सबसे बड़े और पॉपुलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। इसकी को देखते हुए कंपनी ने अपने सभी यूजर के लिए एक और नया फीचर लाने की तैयारी में जुटी हुई है। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को बेहतर ढंग से मैनेज करने का ऑप्शन देगा।
इसके आलावा WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का नाम Add people and group chats to lists है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी दी और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, तो चलिए WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में जानते है।
इस नए फीचर में कर पाएंगे इमोजी का भी इस्तेमाल
वैसे तो WABetaInfo ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि WhatsApp यूजर्स को नई लिस्ट क्रिएट करने का विकल्प दिए जाने पर काम चल रहा है। इस नए फीचर यूजर्स को चैट्स को ऑर्गनाइज करने की सुविधा देगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर के आने से यूजर इंडिविजुअल और ग्रुप कॉन्टैक्ट्स को कस्टम लिस्ट में ऐड कर सकेंगे। साथ ही इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर अपनी लिस्ट को एक नाम भी दे सकेंगे और इसके लिए यूजर इमोजी भी यूज कर सकेंगे।
बीटा टेस्टिंग के बाद ही लांच होगा स्टेबल अपडेट
WhatsApp का यह फीचर उन यूजर्स पर खूब जचेगा, जोकि अपने खास कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के तुरंत ऐक्सेस करने के लिए एक शॉर्टकट तलाश रहे थे। और WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.9 में देखा है। इस फीचर पर भी पूरी तैयारी चल रही है। इसे भी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
अब बदलेगा WhatsApp का रंग
बहुत ही जल्द WhatsApp अपने ग्राहकों के लिए नया थीम फीचर रोलआउट करने की तैयारी करेगा। इस नए फीचर की मदद से आप WhatsApp के मेन ब्रैंडिंग कलर को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे। साथ ही WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.6 में देखा गया है।
Thhis is very fascinating, You’rea vry professional blogger.
I’ve joined your feed and look ahead to seeking extra off
your great post. Also, I have shared your website in myy social networks https://hallofgodsinglassi.wordpress.com/