SUV’s का मार्केट कितनी तेजी से ग्रो कर रहा है यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में हुंडई कंपनी ने New Hyundai Alcazer Facelift को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
कंपनी का दावा है कि इसे 2 इंजन वेरिएंट और 7 चमकीले प्रीमियम कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। पिछले मॉडल की तुलना में इंटीरियर और लुक, डिजाइन में काफी बदलाव किए जाएंगे। चलिए कीमत के बारे में चर्चा कर लेते हैं
New Hyundai Alcazer Facelift के इंजन वेरिएंट
न्यू हुंडई अल्काजार फेसलिस्ट को कई दमदार फीचर्स और इंजन ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा। जिसमे पहले इंजन वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन दिया जायेगा, जिसमे 116 ps की अधिकतम पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी।
इस वेरिएंट में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरे इंजन वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल टर्बो GDI इंजन सेट किया जाएगा। जो की 60 ps की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। वहीं इसमें आपको मैन्युअल तौर पर 6 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा और ऑटोमेटिक तौर पर 7 स्पीड DTC ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
लॉन्च होंगे 7 प्रीमियम और चमकीले कलर्स वेरिएंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि New Hyundai Alcazer Facelift को 7 कलर्स में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है जिसमें काफी प्रीमियम और चमकीले कलर ऐड किए जाएंगे। जिनमे स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे मेट ,एबीस ब्लेक पर्ल, रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट, रॉबस्ट एमेरल्ड पर्ल शामिल किए गए हैं।
कब होगी लॉन्च और कितनी क़ीमत में?
हुंडई ने New Hyundai Alcazer Facelift को 9 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो 17 लाख से कीमत की स्टार्टिंग होगी।