New Java 42 FJ Bike price & features: मार्केट में बुलेट के दबदबे को कम करने के लिए नई धाँसू बाइक ने एंट्री मार दी है। जिसका नाम है New Java 42 FJ बाइक! इसे जावा कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स और यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जावा द्वारा चलाई गई 42 सीरीज की यह तीसरी बाइक है। इससे पहले कंपनी ने स्टैंडर्ड 42 और 42 बॉबर लॉन्च कर रखी है जिसे ऑडियंस द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया गया। कंपनी ने इस नए मॉडल में कीमत, फीचर्स और डिजाइन में काफी बड़े लेवल के बदलाव किए हैं।
New Java 42 FJ Bike के इंजन स्पेसिफिकेशंस
New Java 42 FJ Bike में कम्पनी ने इस बार 334 सीसी का लिक्विड कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन सेट किया है। इंजन में 29 bhp की अधिकतम पावर और 29.6 न्यूटन मीटर का पिकटोर्क का जनरेट करने की क्षमता है। इसी के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसमें स्लीपट पिलियन ग्रेब रेल और छोटा रियल फेंडर भी उपलब्ध करवाया गया है।
New Java 42 FJ Bike के फीचर्स में बड़े बदलाव
हालांकि न्यू जावा 42 FJ का डिजाइन काफी हद तक पिछले स्टैंडर्ड 42 मॉडल से मिलता जुलता है लेकिन फीचर्स में काफी बड़े बदलाव किये गए है। New Java 42 FJ Bike में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टर्न सिग्नल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलॉय व्हील, न्यू ग्राफिक्स,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंस,178 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, असिस्ट क्लच, ब्लैक आउट अपस्वैप्ट ट्विन एग्जास्ट मफलर , स्पोर्टी न्यू रेट्रो स्टाइलिश, सिंगल पीस सीट, जाकर साइड पैनल इत्यादि दी गजब के फीचर्स शामिल शामिल किए गए हैं।
कितनी है New Java 42 FJ Bike की क़ीमत?
जावा ने Java 42 FJ Bike को भारतीय मार्केट में 1.99 – 2.15 लाख रु. की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसमें 5 प्रीमियम कलर वेरिएंट उपलब्ध करवाए हैं जिनमें ग्रीनमेट, डीप ब्लैक मैट ब्लेक क्लेड, डीप ब्लैक मैट रेड क्लेड, मिस्टिक कॉपर कॉस्मो ब्लू मेट इत्यादि शामिल है।