New Rules Of Sim Card: आज के समय में हर कोई Sim Card का इस्तेमाल कर रहा है और ऐसे में बढ़ती टेक्नोलॉजी में Sim Card का एक अहम किरदार रहा है जिसकी सहायता से हम आज Internet का लाभ उठा पा रहे हैं और Sim Card आज के समय में हर किसी के पास है और हर कोई इसका इस्तेमाल भी हर रोज कर रहा है ऐसे में Sim Card से जुड़े नियम के बारे में भी हम सबको पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप कोई नई Sim लेना चाहते है तब तो अब उस प्रक्रिया में बदलाव हो चुका है और Sim Card लेना भी 2024 में मुश्किल हो जायेगा जो की फर्जी sim लेना चाहते है।
आप भी अगर सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी सिम कार्ड की अहमियत के बारे में जरूर से अंदाजा होगा और इसी तरीके से कई बार ऐसा होता है कि हमको नई सिम कार्ड लेनी पड़ती है क्योंकि अक्सर या तो हमारी सिम कार्ड टूट जाती है या तो खो जाती है या फिर हमारा नंबर बंद हो जाता है जिस कारण नई सिम हम लेते हैं लेकिन अब 2024 में एक नया नियम आ चुका है जिसकी जानकारी हम आपको अपने लेख में देने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत हम आपको बताएंगे की New Rules Of Sim Card क्या है।
New Rules Of Sim Card ( सिम कार्ड लेने के नियम क्या है )
आपने भी कभी ना कभी सिम कार्ड जरूर ली होगी और अक्सर यह देखा गया है की मार्केट में हम बिना आधार के या फिर बिना अपनी पहचान के सिम कार्ड ले लेते हैं जिनको हम फर्जी सिम कार्ड भी कहते हैं यह न सिर्फ हमारे लिए बल्कि कई सारे कार्यों के लिए नुकसानदायक है और यह एक इलीगल एक्टिविटी के रूप में माना जाता है इसीलिए इसको सुधारने के लिए 1 जनवरी 2024 से सरकार के द्वारा New Rules Of Sim Card की शुरुआत कर दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है:
New Rules Of Sim Card: Digital KYC हुई जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2024 से एक नियम बनाया गया है जिसके अंतर्गत हर एक सिम कार्ड की कंपनी अपने नए कस्टमर को सिम कार्ड देने के लिए डिजिटल केवाईसी का उपयोग करेगी यानी कि अगर कोई कस्टमर नहीं सिम कार्ड लेना चाहता है तो उसको अपनी केवाईसी डिस्प्ले करनी पड़ेगी जिसमें उसका बायोमेट्रिक उसे किया जाएगा तभी वह अपनी सिम कार्ड को ले पाएगा।
New Rules Of Sim Card बहुत ज्यादा जरूरी है और फिर केंद्र सरकार ने इस नियम को हर एक कंपनी के लिए शुरू कर दिया है जिससे कि जितने भी फर्जी सिम कार्ड देने वाले थे उन पर रोक लग जाएगी और सिम कार्ड से होने वाले इस टाइम को भी रोका जा सकता है जिस नियम का पालन आप सभी को जरूर से करना चाहिए।
क्या नई सिम कार्ड लेना हुआ आसान ?
अगर हम बात करें कि New Rules Of Sim Card में जो नियम KYC का लागू हुआ है वह हमारे लिए आसान है या फिर मुश्किल तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम हर उस व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा आसान है जो कि किसी भी गलत एक्टिविटी में साथ नहीं है यानी कि इसमें आपको बिना किसी पेपर के अपनी DIGITAL KYC करनी है जो की 2 मिनट में पूर्ण हो जाएगी, इसके बाद आप अपनी NEW SIM ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ अन्य प्रोसेस करने की जरूरत नहीं है जो की एक बहुत आसान तरीका है जिससे अब New Sim Card ले सकते है।
New Rules Of Sim Card से रुकेंगे Scam
आपको बता दें कि कुछ लोगों को यह Rules खराब लग रहे होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह नियम आप सभी के लिए बहुत ज्यादा अच्छे साबित होंगे क्योंकि हमारे देश में कई सारे Scam सिम कार्ड के जरिए ही होते हैं या फिर हम ऐसा कहें कि ज्यादातर Scam सिम कार्ड के जरिए ही किए जाते हैं और इन Scam और Crime को रोकने के लिए इन नियमों को बनाया जा रहा है जिससे हम Cyber Crime जैसे Scam से आसानी से बच सकते हैं और साथ ही साथ में जितने भी साइबर क्राइम करने वाले लोग हैं उनको भी आसानी से पकड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
2024 में Personal Technology में आग लगाने आएंगे ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स
Top 5 Best Smartphones In India In 2023: ये हैं साल के सबसे बेहतरीन फोन
OnePlus Nord 3 5G Price Drop : OnePlus का फोन की कीमत में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, जाने नई कीमत
OnePlus का Market में चल रहा है धमाकेदार Sale, जाने क्या है डिस्काउंट और ऑफर
iPhone में Call Recording कैसे करे, बहुत कम लोगों को पता है इसका तरीका।