Income Tax Portal: आयकर विभाग ने अपने पोर्टल पर करदाताओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव और नई सुविधाएं जारी कर दिया हैं। यह अपडेट करदाताओं के लिए 2024-25 के assessment वर्ष के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया को और भी सरल और प्रभावी बनाने का उद्देश्य रखता है। तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।
ITR फॉर्म्स का बड़ा अपडेट?
आयकर विभाग ने घोषणा की है कि assessment साल 2024-25 के लिए ITR फॉर्म 5, 6, और 7 अब पोर्टल पर उपलब्ध हैं और इन्हें 1 जनवरी 2025 से दाखिल किया जा सकता है। विभाग का मानना है कि ये अपडेट फॉर्म करदाताओं की विशेष जरुरत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया हैं।
ITR की बढ़ाई गई तारीख?
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को राहत देते हुए विलंबित और संशोधित ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दी है। इससे पहले ITR की तारीख 31 दिसंबर 2024 थी। यह निर्णय करदाताओं को अधिक समय और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
करदाताओं के लिए जरुरी सलाह?
आयकर विभाग ने सभी करदाताओं से आग्रह किया है कि वे नई समय सीमा का पालन करें और समय पर अपने आयकर रिटर्न में दाखिल करें। विलंब से दाखिल करने पर दंड और ब्याज की संभावना रहती है, जिसे समय पर रिटर्न फाइल करके टाला जा सकता है।
करदाताओं को मिलेगी नई सुविधाएं?
दरअसल, आयकर पोर्टल पर करदाताओं के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनमें ई-फाइलिंग प्रक्रिया को और सरल बनाना, लाइव चैट सपोर्ट, और त्वरित सहायता प्रदान करने वाले टूल शामिल हैं। अब करदाता अपनी समस्याओं का समाधान तेजी से कर सकते हैं।
ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग बढ़ा?
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं की संख्या में काफी से वृद्धि हुई है। आयकर पोर्टल को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाकर विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि करदाता बिना किसी परेशानी के अपनी कर संबंधी जिम्मेदारियां पूरी कर सकें।
करदाताओं के लिए लिंक और हेल्पलाइन?
अधिक जानकारी के लिए करदाता आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.incometax.gov.in) पर जा सकते हैं। या फिर किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! EPFO 3.0: जून 2025 तक मिलेगा ATM कार्ड और Mobile App, PF निकासी होगी और आसान !