Nokia Lumia 920 Smartphone: निर्माता कंपनी HMD Global को नोकिया स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अपनी नई लॉन्चिंग को खास बनाने पर काम कर रही है। यह बीते महीने की ही बात है जब कंपनी ने आइकॉनिक Nokia 3210 को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और पुराना फोन नए अंदाज में लाने जा रही है।
साल 2012 में Nokia Lumia ने गजब के स्पेसिफिकेशन कोपूरे विश्व में लॉन्च किया था, जिसको लोग काफीपसंद भी किया था। लेकिन विंडोज फोन होने की वजह सेकुछ कमियां रह गई, जिसकी वजह से लोगों ने इसे नकार दिया और एंड्रॉयड को ही इसके ऊपर रखा एक बार फिर से Nokia Lumia सीरीज का स्मार्टफोन भारत में आने वाले हैं नए अवतार में, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Nokia Lumia 920 के नए डिजाइन वाला स्मार्टफोन
निर्माता कंपनी इन दिनों Skyline नाम से एक नए फोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन का पहला रेंडर सामने आने के साथ ही इस फोन को लुक iconic Nokia Lumia 920 से मिलता हुआ पाया गया है। इस फोन को कंपनी अगले महीने लॉन्च कर सकती है।
Nokia Lumia 920 Specifications
Nokia Lumia 920 Display
इस फोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले बताया गया है जो कि एक OLED पैनल होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
Nokia Lumia 920 Processor
कंपनी ने इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।
Nokia Lumia 920 Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में कंपनी ने 108MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। जिसके साथ में अल्ट्रावाइड लेंस, और मैक्रो, या डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ लांच होगा।
Nokia Lumia 920 Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में कंपनी ने 4,900mAh की बैटरी के साथ 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Xiaomi 14 Ultra Amazon Sale 2024: Xiaomi 14 पर धमाकेदार ऑफर, अब 80 हजार वाला फोन मिलेगा सिर्फ 22 हजार में…!