Instagram New Features: Whatsapp के बाद अब Meta ने भी अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया AI tool ‘AI Studio’ जारी किया है, जिसकी मदद से यूजर अपना खास AI chatbot बना सकेंगे। यह टूल यूजरों को अपना निजी AI chatbot बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने की सुविधा देता है।
खासकर उन प्रभावशालियों और छोटे व्यवसायों के लिए यह टूल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके जरिए वह अपने कस्टमाइज जवाब बनाकर संदेशों का जवाब दे सकते हैं।
मेटा ने इस नए टूल का इंस्टाग्राम यूज करने वाले कारोबारी “व्यवसाय के विस्तार के लिए” उपयोग कर सकते हैं। यह एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है। इसके अलावा, यूजर अपने एआई चैटबॉट को मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी साझा कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या है इंस्टाग्राम ‘एआई स्टूडियो’
Meta ने इस नए फीचर का इंस्टाग्राम उपयोग करने वाले कारोबारी “व्यवसाय के विस्तार के लिए” उपयोग कर सकते हैं। यह एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है। इसके अलावा, यूजर अपने एआई चैटबॉट को मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा कर सकते हैं।
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स को मिलेगा इसका लाभ
वैसे तो Meta AI के लॉन्चिंग के समय कंपनी ने कहा था कि इसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के साथ बनाया गया है। इससे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लाखों यूजरों को फायदा होगा।
मेटा एआई का उपयोग करके कंटेंट बनाने से लेकर किसी विषय पर जानकारी हासिल करने जैसे काम अब सीधे और आसानी से हो जाते हैं। यह नया फीचर निर्माताओं को अपने फॉलोअर्स के साथ बेहतर और प्रभावी तरीके से संवाद करने में मदद करेगा।
अब इंस्टाग्राम रील बनाना हुआ और भी आसान
जी हां, अब जो भी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के हैं शौकीन है उनके लिए यह गॉड न्यूज़ इसलिए भी साबित हो रहा है, क्योंकि मेटा प्लेटफॉर्म का यह नया एआई स्टूडियो टूल आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है।
इसके जरिए आप अपनी रचनात्मकता को नए आयाम दे सकते हैं तथा अपनी पहचान और भी मजबूत बना सकते हैं। अब रील्स बनाना और भी मजेदार और आसान हो जाएगा, साथ ही आपकी पहुंच भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़े ! Instagram Followers Kaise Badaye? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका।