अब केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी बागवानी फसलों के उत्पादन और ट्रेड को बढ़ाने के लिए एग्री बिजनेस को प्रमोट कर रही है, जिससे किसान और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सहायता मिल सके।
इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को उत्पादन की सुरक्षा के लिए “पैक हाउस” को खोलने का मौका दे रही है, जिससे राज्य सरकार द्वारा किसानों को पैक हाउस खोलने के लिये 50% तक सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी के मुताबिक किसान भाई खुदका बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। तो आइये इस Pack House Business Idea के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
पैक हाउस पर किसानों को मिल रही मनचाहा सब्सिडी
बिहार सरकार ने अपनी सब्जियों और फलों की सही ढ़ंग से पैकिंग के लिए पैकिंग हाउस की लगाने पर किसानों को 50% की सब्सिडी दे रही है। न पैकिंग हाउस की लागत करीब 4 लाख रुपये है, इसमें 50 प्रतिशत अनुदान मिलने पर किसानों को कुल 2 लाख रुपये अनुदान के रूप में आसानी से मिल जाएंगे।
75 प्रतिशत यानी 3 लाख रुपये की मिलेगी बंपर सब्सिडी
इसके आलावा बिहार सरकार ने FPO/FPC से जुड़े किसान समूहों को कुल 75 प्रतिशत यानी 3 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। बता दें कि, यह अनुदान बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पैक हाउस बनाने के लिए दिया जाता है।
कैसे करें पैक हाउस के लिए आवेदन
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय द्वारा पैक हाउस पर सब्सिडी योजना (MIDH) का लाभ लेने के लिये आधिकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं।
इसके आलावा आप पैक हाउस बनाने के लिए सब्सिडी चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। पैक हाउस इकाई स्थापित करने के बाद कृषि विभाग की जांच समिति द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही सत्यापन के बाद लाभार्थी किसान को अनुदान की राशि प्रदान की जाती है। पैक हाउस के अलावा बिहार सरकार कोल्ड स्टोरेज पर भी किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है।
ये भी पढ़े:
Online Business Idea: कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Business Idea: आप भी घर बैठे बन सकते है लाखों रुपये के मालिक, बस करना होगा ये काम !
Business Idea: अब शुरू करें खुद का बिजनेस, मिलेगा 25 हजार का लोन, ऐसे उठाएं लाभ।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
Undeniably imagine that that you said. Yoour favourite
justification seemed to be oon the net the simplest factor to be mindful of.
I say to you, I definitely get annoyed at the same time as other peoppe consider issues that
they plainly don’t recognize about. You controlled to hit the
nail upon the top and also outlined out the whole
thing without having side effect , people could take a signal.
Wiill likely be again to get more. Thanks https://Glassiindia.Wordpress.com/