NPS Pension Scheme: अगर आप भी रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा चलायी गई स्कीम NPS में निवेश करते है तो बता दें कि अब पहले से ज्यादा फायदेमंद हो गया है NPS, केंद्र सरकार ने आम बजट में NPS में नियमों में बदलाव करने का एलान किया है।
इस नए नियम के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत अब आपकी कंपनी यानी एम्प्लॉयर को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 14 फीसदी NPS में योगदान के लिए कटौती करनी होगी, पहले यह लिमिट 10 फीसदी थी, यानी अब आपका NPS में योगदानप पहले से बढ़ जाएगा।
इससे टेक होम सैलरी पर कुछ असर जरूर पड़ सकता है। लेकिन रिटायरमेंट के लिहाज से यह बेहद फायदेमंद है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
केश 1St: NPS में 14% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर
इस नए नियम के अंतर्गत अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 35000 रुपये है तो हर महीने 14 फीसदी के हिसाब से NPS में 4900 रुपये योगदान करना होगा। इसके आलावा यदि आप यह योगदान 60 की उम्र तक यानी 30 साल के लिए करते हैं, तो चलिए इसे समझते है।
- NPS में अकाउंट शुरू करने की उम्र: 30 साल
- बेसिक सैलरी: 35000 रुपये
- बेसिक सैलरी का 14%: 4900 रुपये
- NPS में मंथली निवेश: 4900 रुपये
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
- 30 साल में कुल निवेश: 17,64,000 रुपये
- 30 साल बाद कुल कॉर्पस: 1,11,68,695 रुपये
- एन्युटी परचेज: 40%
- एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न: 8% सालाना
- 60 की उम्र पर मंथली पेंशन: 29,783 रुपये
केश 2 St: NPS में 10% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर
नेशनल पेंशन सिस्टम के पुराने नियम के अनुसार, यदि 30 साल की उम्र में आपकी बेसिक सैलरी 40,000 रुपये है, तो आपको 10% की दर से हर महीने NPS Pension में 4000 रुपये का योगदान करना होगा। यदि आप 60 वर्ष की आयु तक यह योगदान करते हैं।
- NPS में खाता खोलने की आयु: 30 वर्ष
- मूल वेतन: 40,000 रुपये
- मूल वेतन का 10%: 4000 रुपये
- एनपीएस में मासिक निवेश: 4000 रुपये
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% प्रति वर्ष
- 30 वर्षों में कुल निवेश: 14,40,000 रुपये
- 30 वर्षों के बाद कुल कोष: 91,17,302 रुपये
- वार्षिकी खरीद: 40%
- वार्षिकी का मूल्य: 36,46,921 रुपये
- वार्षिकी पर अनुमानित रिटर्न: 8% प्रति वर्ष
- 60 वर्ष की आयु में मासिक पेंशन: 24,313 रुपये
- 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति पर निधि: 54,70,381 रुपये
पेंशन कितनी बढ़ी, रिटायरमेंट फंड में कितना हुआ बढ़ोतरी
इस गणना में नए NPS Pension नियम के बाद ज्यादा नए नियम से पहले पेंशन में अंतर देखें तो यह 24,313 रुपये प्रति महीने से बढ़कर 34,038 रुपये प्रति महीने हो रही है। इस तरह नए नियम के बाद आपकी पेंशन में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं नेशनल पेंशन सिस्टम में रिटायरमेंट पर मिलने वाली एकमुश्त रकम भी 54.70 लाख रुपये से बढ़कर 76.58 लाख रुपये हो रही है, जोकि 40 फीसदी ज्यादा है।
रिटायरमेंट के लिए काफी बेहतरीन है NPS
वैसे तो नेशनल पेंशन सिस्टम केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना है, जिसमें रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है। 18 साल से 70 साल की उम्र के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक नेशनल पेंशन सिस्टम में अकाउंट खुलवा सकता है।
NRI भी इसके लिए पात्र हैं। खाता खुलवाने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी यानी 70 साल तक इसमें अंशदान करना होता है। इसके आलावा नेशनल पेंशन सिस्टम के रिटर्न इतिहास पर नजर डालें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है, जोकि एक रिटायरमेंट धारक के लिए बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़े ! Atal Pension Yojana 2024: हर महीने 5,000 हजार पेंशन, ऐसे मिलेगा लाभ !