Nubia z70 Ultra 5G Price: नूबिया ने अपना नया अल्ट्रा-फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z70 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस से लैस और AI फीचर्स के साथ आता है, जोकि गेमिंग के लिए काफी धाकड़ फ़ोन माना जा रहा है।
यह फ़ोन इसलिए भी खास है, क्योंकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज, 64MP का शानदार कैमरा और Snapdragon 8 Elite पावरफुल चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और संभवित कीमत के बारे में जानते है।
Nubia z70 Ultra Specifications
कंपनी ने Nubia z70 Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.85-इंच का AMOLED ट्रू फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें सेवन्थ जनरेशन अंडर-स्क्रीन कैमरा तकनीक का उपयोग किया गया है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1.25mm पतले बेजल्स के साथ आता है।
इसके आलावा इस फोन का बैक डिजाइन “Starry Dome Soft Sand” फिनिश के साथ स्किन-फ्रेंडली और प्रीमियम लगता है। यह Black Seal, Amber, और Starry Sky Collector’s Edition वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
वही, फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन के बैक साइड में 64MP का शानदार कैमरा दिया है, जबकि अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा अब पहले के टेलीफोटो लेंस की पोजिशन पर है। टेलीफोटो लेंस अब एक छोटे आकार में उपलब्ध होगा, लेकिन इसमें पेरिस्कोप लेंस और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी।
मिलेगा Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे LPDDR5X रैम, और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस Nebula AIOS पर काम करेगा और इसमें 6000mAh बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, यह फोन IP68 और IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस के साथ भी आएगा।
AI फीचर्स भी मिलेगा
Nubia Z70 Ultra में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें टाइम मैनेजमेंट टूल्स, बिना कीबोर्ड के डिवाइस को चलाने की सुविधा, और वीचैट कॉल्स के लिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन Nebula AIOS के साथ आता है, जो वॉइस-कंट्रोल्ड AI ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें “टाइम कैप्सूल” स्मार्ट असिस्टेंट, AI ट्रांसलेशन, और स्क्रीन-ऑफ चैट जैसे इनोवेटिव फीचर्स हैं।
Nubia z70 Ultra की संभावित कीमत
Nubia Z70 Ultra 5G फ़ोन को चीन में लांच कर दिया है। अब फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगा, जिसमे भारत भी शामिल है। कंपनी ने इस डिवाइस को चीन में 4,599 युआन यानी 52,500 रुपए से शुरूआती कीमत पर लांच किया है। लेकिन, भारत में इसकी कीमत क्या होगा, इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।