Nubia Z70 Ultra Specifications: नूबिया अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z70 Ultra को 21 नवंबर को चीनी मार्केट में लांच कर दिया है। अब कंपनी ने जानकारी दिया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगा, जिसमे भारत को भी शामिल किया गया है।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 PRO स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले दी गई है। तो चलिए Nubia Z70 Ultra 5G फ़ोन के धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।
Nubia Z70 Ultra 5G के फीचर्स
Nubia Z70 Ultra में 6.85 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस महीने की शुरुआत में ब्रांड Z70 Ultra के कैमरा सैंपल भी शेयर किए थे। क्लियर व्यू के लिए बेहतर लाइट ट्रांसमिटेंस प्रदान करने के लिए एक इंडीपेंडेंट पिक्सल ड्राइवर और एआई ट्रांसपेरेंसी एल्गोरिदम 7.0 दिए गए है।
इसके आलावा कंपनी ने फोन के बैक का डिजाइन “Starry Dome Soft Sand” फिनिश के साथ स्किन-फ्रेंडली और प्रीमियम लुक को शामिल किया है। यह Black Seal, Amber, और Starry Sky Collector’s Edition वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
नेबुला AIOS के साथ आएगा Nubia Z70 Ultra
कंपनी इस स्मार्टफोन को Nebula AIOS के साथ लांच किया है, जो वॉइस-कंट्रोल्ड AI ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें “टाइम कैप्सूल” स्मार्ट असिस्टेंट, AI ट्रांसलेशन, और स्क्रीन-ऑफ चैट जैसे इनोवेटिव फीचर्स हैं। इसके साथ ही, Nubia Z70 Ultra में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें टाइम मैनेजमेंट टूल्स, बिना कीबोर्ड के डिवाइस को चलाने की सुविधा, और वीचैट कॉल्स के लिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन शामिल होंगे।
इस स्मार्टफोन में AI Frame Perception 2.0 तकनीक है, जो ऐप लॉन्चिंग स्पीड को 50% तक फास्ट करती है। डिवाइस की एक और सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी ने इस फोन में 6,150mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी दी है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नेबुला AIOS पर काम करता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे LPDDR5X रैम, और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 64MP का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16MP का ओमनीविजन कैमरा सेटअप दिया गया है।
ये भी पढ़े ! Snapdragon 8 Elite पावरफुल प्रोसेसर के साथ लांच हुआ Nubia z70 Ultra 5G फ़ोन, देखें कीमत।